GTA 6 मई 2026 में होगा रिलीज़, जानिए यहां डेट, कैरेक्टर और भारत में इसकी कीमत

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

GTA 6 Release Date in India: वीडियो गेमिंग की दुनिया में अगर किसी सीरीज़ का सबसे ज़्यादा इंतज़ार किया जाता है तो वो है Grand Theft Auto (GTA). रॉकस्टार गेम्स की इस फ्रेंचाइज़ी का हर अपडेट दुनियाभर के गेमर्स के लिए एक बड़े इवेंट से कम नहीं होता. मई 2025 में अचानक आया GTA 6 का दूसरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाका कर गया. इसमें दिखाए गए रियलिस्टिक ग्राफिक्स, हाई-स्पीड कार चेज़ और नए कैरेक्टर्स ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया.

GTA 6 की कहानी और गेमप्ले

GTA 6 की कहानी दो मुख्य कैरेक्टर्स जेसन और लूसिया के इर्द-गिर्द घूमती है. रॉकस्टार गेम्स के मुताबिक, ‘जेसन और लूसिया हमेशा जानते थे कि हालात उनके खिलाफ हैं. लेकिन जब एक आसान-सा स्कोर गलत हो जाता है, तो वो अमेरिका के सबसे धूप वाले इलाके लियोनिडा की अंधेरी दुनिया में फंस जाते हैं. वहां एक बड़े क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का जाल बिछा है और दोनों को जिंदा बचने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना पड़ता है.’

यानि इस बार गेम में पार्टनरशिप, सर्वाइवल और क्राइम की हाई-लेवल कहानी देखने को मिलेगी.

GTA 6 के नए कैरेक्टर्स

जेसन और लूसिया के अलावा गेम में कई नए चेहरे भी नज़र आएंगे. कन्फर्म हुए कैरेक्टर्स में शामिल हैं:

  • Boobie Ike
  • Brian Heder
  • Cal Hampton
  • Dre’Quan Priest
  • Raul Bautista
  • Real Dimez

इन कैरेक्टर्स के आने से गेम की स्टोरी और भी गहरी और डार्क होने वाली है.

GTA 6 का मैप और सेटिंग

GTA 6 खिलाड़ियों को वापस ले जाएगा Vice City की रंगीन सड़कों पर, लेकिन इस बार मैप और भी बड़ा और डिटेल्ड होगा. रॉकस्टार का कहना है कि ये अब तक का सबसे बड़ा और इमर्सिव ग्रैंड थेफ्ट ऑटो एक्सपीरियंस होगा.

यानि गेमर्स को पहले से कहीं ज्यादा खुले वर्ल्ड, हाई-लेवल मिशन्स और डिटेल्ड एनवायरनमेंट मिलने वाला है.

GTA 6 की रिलीज़ डेट और इंडिया में कीमत

रॉकस्टार गेम्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि GTA 6 को 26 मई 2026 को रिलीज़ किया जाएगा.

भारत में इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत लगभग ₹5,999 होगी, जबकि स्पेशल एडिशन ₹7,299 या उससे ज्यादा तक जा सकता है.

GTA 6 के एक्सपेक्टेड सिस्टम रिक्वायरमेंट्स

हालांकि रॉकस्टार ने अभी ऑफिशियल पीसी रिक्वायरमेंट्स जारी नहीं किए हैं, लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक आपको चाहिए होगा:

  • Processor: Intel Core i7-8700K / AMD Ryzen 7 3700X
  • Graphics Card: Nvidia GTX 1080 Ti / Radeon RX 5700 XT
  • RAM: कम से कम 8GB
  • Storage: करीब 150GB फ्री स्पेस

यानि अगर आप PC गेमर हैं, तो अभी से ही अपने सिस्टम को अपग्रेड करने की तैयारी कर लें.

कुल मिलाकर, GTA 6 सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि गेमिंग वर्ल्ड का अगला बड़ा धमाका होने वाला है.

इसकी कहानी, नए कैरेक्टर्स और Vice City की वापसी ने फैंस के एक्साइटमेंट को आसमान पर पहुंचा दिया है.

ये भी देखिए:

महज ₹5,698 में आया Lava Bold N1 Lite, 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com