Top 5 Cheapest cars after GST India: भारत सरकार ने कार खरीदारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने नए GST ढांचे की जानकारी देते हुए बताया कि पहले जहां कारों पर 28% जीएसटी के साथ 17–22% तक सेस लगता था, अब छोटी कारों पर सिर्फ 18% GST लगेगा और उस पर कोई सेस नहीं होगा.
इसका सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ा है और अब छोटे कार मॉडल पहले से काफी सस्ते हो गए हैं. इस राहत के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने लोकप्रिय मॉडल्स की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है. अगस्त 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों की बिक्री और GST 2.0 के बाद की नई कीमतों पर एक नज़र डालते हैं.
1. Maruti Suzuki Ertiga – सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV
मारुति सुजुकी की Ertiga अगस्त 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने 18,445 यूनिट्स की बिक्री की. हालांकि पिछले साल अगस्त 2024 में 18,580 यूनिट्स बिकी थीं, यानी इस साल 1% की मामूली गिरावट दर्ज हुई. नई GST पॉलिसी के चलते Ertiga पर अब ग्राहकों को 47,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
2. Maruti Suzuki Dzire – शानदार ग्रोथ के साथ दूसरा स्थान
मारुति सुजुकी की सेडान Dzire अगस्त 2025 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस दौरान इसकी 16,509 यूनिट्स बिकीं. यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त 2024 की 10,627 यूनिट्स के मुकाबले 55% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्शाता है. GST 2.0 के बाद Dzire पर ग्राहकों को 87,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है.
3. Hyundai Creta – SUV सेगमेंट की बादशाह
SUV सेगमेंट की पसंदीदा कार Hyundai Creta अगस्त 2025 में तीसरे नंबर पर रही. इस दौरान इसकी कुल 15,924 यूनिट्स बिकीं, जिसमें Creta N-Line और Creta EV की बिक्री भी शामिल है. हालांकि अगस्त 2024 की 16,762 यूनिट्स की तुलना में इसमें 5% की गिरावट दर्ज की गई. GST राहत के बाद Creta पर ग्राहकों को 72,145 रुपये तक और Creta N-Line पर 71,762 रुपये तक की छूट मिल रही है.
4. Maruti Suzuki Wagon R – फैमिली कार की मजबूती बरकरार
मारुति सुजुकी की Wagon R अगस्त 2025 में 14,552 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. हालांकि इसमें 12% की गिरावट आई है, फिर भी यह टॉप-सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही. GST 2.0 लागू होने के बाद Wagon R अब 64,000 रुपये तक सस्ती हो गई है.
5. Tata Nexon – सबसे बड़ा फायदा लेने वाली SUV
Tata Nexon अगस्त 2025 में 14,004 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही। इसमें Nexon.ev की बिक्री भी शामिल है. पिछले साल अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 12,289 यूनिट्स था, यानी इस बार Nexon ने 14% की ग्रोथ दर्ज की है। नई टैक्स पॉलिसी के बाद Tata Nexon को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और ग्राहकों को इसमें 1.55 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है.
नई GST 2.0 पॉलिसी से कारों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है. जहां मारुति की Ertiga और Dzire जैसे मॉडल्स ने बिक्री में मजबूती दिखाई है, वहीं Tata Nexon जैसी SUV को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ऑटोमोबाइल सेक्टर को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में GST की इस राहत से ग्राहकों की मांग और बढ़ेगी.
ये भी देखिए: