₹10,000 तक सस्ता हुआ Google Pixel 9a, दमदार बैटरी और स्पेसिफिकेशन ने लूटा लोगों का दिल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Google Pixel 9a: Flipkart ने बिग बिलियन डेज़ सेल के बाद अब Big Festive Dhamaka Sale की शुरुआत कर दी है. इस सेल में ग्राहकों के लिए ढेरों प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं.

सबसे खास ऑफर Google Pixel 9a स्मार्टफोन पर है, जिस पर कंपनी 10,000 रुपये तक का फायदा दे रही है. अगर आप पिक्सल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल सही हो सकता है.

Google Pixel 9a पर भारी डिस्काउंट

Google Pixel 9a को भारत में लॉन्च के समय ₹49,999 की कीमत पर पेश किया गया था. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर यह फोन ₹44,999 में उपलब्ध है. यानी आपको सीधे ₹5,000 की छूट मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको अतिरिक्त ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी कुल मिलाकर आप 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो कीमत और भी कम हो सकती है.

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो Full HD+ (1080 x 2424 पिक्सल) रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. स्क्रीन की ब्राइटनेस HDR कंटेंट में 1800 निट्स और पीक पर 2700 निट्स तक पहुंच सकती है.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: यह स्मार्टफोन Google के नए Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है.

बैटरी: फोन में 5,100 mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है.

क्यों खरीदें Pixel 9a?

Google Pixel स्मार्टफोन्स अपनी क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट के लिए मशहूर हैं. Pixel 9a में भी यही खूबियां देखने को मिलती हैं.

ऐसे में, अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो यह डील आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.

ध्यान रहे कि ऐसे डिस्काउंट ऑफर्स ज्यादा दिन तक उपलब्ध नहीं रहते. अगर आप Google Pixel 9a लेने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है.

ये भी देखिए:

Micromax 49 inch vs Croma 43 inch: ₹30,000 में कौन सा 4K Smart LED TV है बेस्ट?

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com