Google Pixel 10 Pro XL vs Samsung Galaxy S25 Ultra: स्मार्टफोन की दुनिया में फ्लैगशिप फोन्स की जंग और भी रोमांचक हो गई है. गूगल ने अपना नया Pixel 10 Pro XL लॉन्च किया है, वहीं सैमसंग पहले से ही Galaxy S25 Ultra के साथ मार्केट में मौजूद है.
दोनों ही फोन्स टॉप-ऑफ-द-लाइन फीचर्स, प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस से लैस हैं. लेकिन सवाल है – कौन सा फोन है बेस्ट? आइए जानते हैं इनके बीच का पूरा मुकाबला…
चिपसेट और परफॉर्मेंस
Google Pixel 10 Pro XL: इसमें कंपनी का नया Tensor G5 चिपसेट दिया गया है, जो अब तक का सबसे तेज़ और पावरफुल Pixel प्रोसेसर माना जा रहा है.
Samsung Galaxy S25 Ultra: इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो पावर और स्पीड के मामले में इतना आगे है कि यह iPhone 16 Pro Max के A18 Pro चिप को भी पीछे छोड़ देता है.
परफॉर्मेंस के मामले में Galaxy S25 Ultra पिक्सल से आगे निकलता है.
कैमरा सेटअप
Pixel 10 Pro XL:
- 50MP मेन कैमरा
- 48MP अल्ट्रावाइड
- 48MP टेलीफोटो (Pro Res Zoom 100x सपोर्ट)
- 42MP फ्रंट कैमरा
Galaxy S25 Ultra:
- 200MP मेन कैमरा
- 50MP टेलीफोटो (5x ज़ूम)
- 10MP टेलीफोटो (3x ज़ूम)
- 50MP अल्ट्रावाइड
- 12MP फ्रंट कैमरा
कैमरा टेक्नोलॉजी में सैमसंग अपने 200MP सेंसर और डुअल टेलीफोटो सेटअप से ज्यादा एडवांस है, जबकि Pixel अपनी फोटो क्वालिटी और AI-आधारित एडिटिंग फीचर्स के लिए मशहूर है.
डिस्प्ले
- Pixel 10 Pro XL: 6.8-इंच Super Actua डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,300 निट्स ब्राइटनेस.
- Galaxy S25 Ultra: 6.9-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स ब्राइटनेस.
- Pixel ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले ऑफर करता है, जबकि सैमसंग का डिस्प्ले साइज थोड़ा बड़ा है.
बैटरी और चार्जिंग
- Pixel 10 Pro XL: 5,200mAh बैटरी
- Galaxy S25 Ultra: 5,000mAh बैटरी
- बैटरी कैपेसिटी में Pixel आगे है.
सेफ्टी और प्रोटेक्शन
- Pixel 10 Pro XL: IP68 रेटिंग, Corning Gorilla Glass Victus 2
- Galaxy S25 Ultra: IP68 रेटिंग, टाइटेनियम फ्रेम, Gorilla Glass Armor 2
- ड्यूरेबिलिटी और मजबूती में Galaxy S25 Ultra थोड़ा ज्यादा भरोसेमंद है.
AI फीचर्स
- Pixel 10 Pro XL: Gemini AI, Gemini Nano, Gemini Live, Pixel Screenshots, Circle to Search, Magic Cue और कैमरा-फोटो एडिटिंग टूल्स.
- Galaxy S25 Ultra: Galaxy AI फीचर्स जैसे Night Video, Now Brief, Audio Eraser, Music Search और एजेंटिक AI.
- AI के मामले में Pixel 10 Pro XL ज्यादा एडवांस और डिटेल्ड टूल्स ऑफर करता है.
कीमत
Pixel 10 Pro XL:
- 16GB + 256GB = $1,199 (₹1,24,999)
- 512GB = $1,319
- 1TB = $1,549
Galaxy S25 Ultra:
- 12GB + 256GB = $1,299 (₹1,29,999)
- 512GB = $1,419
- 1TB = $1,659 (₹1,65,999)
(डिस्काउंट ऑफर पर कम कीमत में भी उपलब्ध)
Pixel थोड़ी कम कीमत पर ज्यादा RAM (16GB) ऑफर करता है, जबकि Samsung प्राइस के मामले में महंगा है लेकिन डिस्काउंट्स इसे बैलेंस कर देते हैं.
किसे खरीदें?
अगर आप स्पीड, गेमिंग और कैमरा सेंसर पावर चाहते हैं तो Samsung Galaxy S25 Ultra आपके लिए बेहतर है.
लेकिन अगर आप बेहतर AI फीचर्स, ज्यादा RAM, कम कीमत और Pixel की कैमरा क्वालिटी को प्राथमिकता देते हैं तो Google Pixel 10 Pro XL बेहतरीन ऑप्शन है.
ये भी देखिए: