Google ने लॉन्च किए Pixel 10 सीरीज़ स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ धूम मचाने को तैयार

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL: गूगल ने बुधवार को भारत में अपनी नई Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में चार मॉडल Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं. गूगल ने इन स्मार्टफोन्स को अपने लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेश किया है. खास बात यह है कि सभी फोन में Qi2 वायरलेस चार्जिंग मैग्नेट्स दिए गए हैं, जो Pixel Snap मैग्नेटिक चार्जिंग एक्सेसरीज़ के साथ काम करते हैं.

Google Pixel 10 सीरीज़ की कीमत और उपलब्धता

  1. Pixel 10 – ₹79,999 (256GB स्टोरेज), कलर्स: Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian
  2. Pixel 10 Pro – ₹1,09,999 (256GB स्टोरेज), कलर्स: Jade, Moonstone, Obsidian और खास Porcelain वेरिएंट
  3. Pixel 10 Pro XL – ₹1,24,999 (256GB स्टोरेज), कलर्स: Jade, Moonstone और Obsidian

ये सभी मॉडल्स भारत में Flipkart पर उपलब्ध होंगे.

Google Pixel 10: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.3-इंच FHD+ OLED Super Actua, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus 2
  • प्रोसेसर: 3nm Tensor G5 SoC, Titan M2 सिक्योरिटी चिप
  • RAM/Storage: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: Android 16, 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट
  • कैमरा:
  1. रियर: 48MP प्राइमरी + 10.8MP टेलीफोटो (5x ज़ूम) + 13MP अल्ट्रा-वाइड
  2. फ्रंट: 10.5MP सेल्फी कैमरा
  • AI फीचर्स: Camera Coach और Google Gemini सपोर्ट
  • बैटरी: 4,970mAh, 30W फास्ट चार्जिंग, 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: IP68 डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, वपोर कूलिंग चेंबर

Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले:

  • Pixel 10 Pro: 6.3-इंच Super Actua (1,280×2,856 px)
  • Pixel 10 Pro XL: 6.8-इंच Super Actua (1,344×2,992 px)
  • दोनों में LTPO पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: Tensor G5 SoC, Titan M2
  • RAM/Storage: 16GB RAM + 256GB स्टोरेज

कैमरा:

  • रियर: 50MP प्राइमरी + 48MP टेलीफोटो (5x ज़ूम) + 48MP अल्ट्रा-वाइड
  • फ्रंट: 42MP सेल्फी कैमरा

बैटरी:

  • Pixel 10 Pro: 4,870mAh, 30W चार्जिंग
  • Pixel 10 Pro XL: 5,200mAh, 45W फास्ट चार्जिंग, 25W वायरलेस चार्जिंग
  • अन्य फीचर्स: Android 16, 7 साल अपडेट, Gorilla Glass Victus 2, IP68 रेटिंग

कुल मिलाकर गूगल की नई Pixel 10 सीरीज़ खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो प्रीमियम डिजाइन, एडवांस कैमरा टेक्नोलॉजी और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं. कैमरा क्वालिटी, AI फीचर्स और Tensor G5 चिपसेट इस सीरीज़ को सीधा मुकाबला Apple iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन से है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com