Google’s 27th birthday: टेक दिग्गज गूगल (Google) ने शनिवार, 27 सितंबर 2025 को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. साल 1998 में स्थापित हुई इस कंपनी का मकसद दुनिया भर की जानकारी को व्यवस्थित करना और हर किसी के लिए आसानी से सुलभ बनाना था.
इस मौके पर गूगल ने एक स्पेशल डूडल जारी किया है. डूडल में गूगल का पहला लोगो दिखाया गया है, जिससे यूज़र्स को 90 के दशक की याद ताजा हो गई. कंपनी का कहना है कि यह डूडल याद दिलाता है कि कैसे एक छोटे से गैराज में शुरू हुआ रिसर्च प्रोजेक्ट आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक बन चुका है.
गूगल के लोगो में आखिर ‘L’ हरा क्यों?
गूगल का लोगो दुनिया का सबसे पहचाना जाने वाला लोगो है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इसमें बाकी सभी अक्षर प्राथमिक रंग (Primary Colours) में हैं, जबकि ‘L’ हरे रंग का है?
ये कोई गलती नहीं बल्कि एक सोच-समझकर लिया गया डिज़ाइन फैसला है. असल में गूगल ने यह दिखाने के लिए ‘L’ को हरा रंग दिया कि कंपनी हमेशा कुछ अलग सोचती है और नियमों से हटकर काम करती है.
लोगो के रंगों की कहानी
गूगल के लोगो में बाकी अक्षरों के लिए दो नीले (Blue), दो लाल (Red) और एक पीला (Yellow) रंग चुना गया. लेकिन ‘L’ को हरे (Green) रंग में रखा गया ताकि यह पैटर्न को तोड़े और लोगों को ये मैसेज दे कि गूगल हमेशा अलग सोच रखता है.
गूगल की ग्राफिक डिज़ाइनर रुथ केदार (Ruth Kedar) ने 20 साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगो के लिए कई रंगों के कॉम्बिनेशन ट्राई किए गए थे. शुरू में तो ‘G’ और ‘L’ हरे रंग में थे, ‘O’ और ‘E’ लाल रंग में, जबकि बीच का ‘O’ पीला और ‘G’ नीला था। लेकिन यह कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लग रहा था.
आखिरकार मौजूदा डिज़ाइन पर फैसला हुआ और उसमें सिर्फ ‘L’ को सेकेंडरी कलर (Green) में रखा गया.
गैराज से लेकर दुनिया के टॉप तक
गूगल की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक छोटे से गैराज से हुई थी। इतना ही नहीं, कंपनी का पहला सर्वर भी लेगो ब्लॉक्स (Lego Blocks) से बनाया गया था, जिसमें नीला, लाल और पीला रंग इस्तेमाल हुआ था.
आज 27 साल बाद, वही कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर सर्च इंजन, क्लाउड सर्विसेज, यूट्यूब और एंड्रॉयड जैसे प्रोडक्ट्स के जरिए दुनिया भर के अरबों लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है.
इस खबर को पढ़कर साफ है कि गूगल सिर्फ टेक्नोलॉजी की कंपनी नहीं है, बल्कि यह सोच का प्रतीक है – हमेशा कुछ नया और अलग करने का.
ये भी देखिए:
Google’s 27th birthday: कौन हैं रूथ केदार, गूगल के LOGO बनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी?