मेरा पहला बच्चा चला गया… मिसकैरेज से ज़ेहान तक, गौहर खान की मां बनने की संघर्षभरी दास्तां

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Gauahar Khan miscarriage story: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेलीविज़न पर्सनैलिटी गौहर खान ने हाल ही में मां बनने की अपनी जर्नी को लेकर बेहद निजी और भावुक खुलासे किए हैं. 39 साल की गौहर इन दिनों अपने दूसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी में हैं, लेकिन उनकी मां बनने की राह इतनी आसान नहीं रही.

देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में बात करते हुए गौहर ने मिसकैरेज, इमोशनल ट्रॉमा और एक साथ करियर और प्रेग्नेंसी संभालने के संघर्ष को खुलकर बताया.

‘पहले बच्चे का हुआ मिसकैरेज’

गौहर ने बताया कि वो अब तक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. लेकिन उनकी पहली प्रेग्नेंसी में उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था. उस अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे मिसकैरेज हुआ था और उससे उबरने में मुझे करीब 1 से 1.5 साल लग गए. वो मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका था.’

उस नुकसान ने उन्हें गहरा प्रभावित किया और तभी उन्होंने तय किया कि उन्हें जल्द से जल्द दोबारा मां बनने की कोशिश करनी चाहिए.

गौहर ने कहा कि जब उनका बेटा ज़ेहान पैदा हुआ तब वह पहले से ही 39 साल की थीं. इसलिए उन्होंने और उनके पति ज़ैद दरबार ने मिलकर फैसला किया कि अगर दूसरा बच्चा चाहिए तो देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि अब वक्त है. हमें अगले साल के अंदर अंदर ट्राई करना ही होगा.’

‘एक्शन सीन करते हुए भी थी प्रेग्नेंट’

गौहर खान ने अपने करियर और प्रेग्नेंसी को एक साथ कैसे मैनेज किया, इस पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी लगातार शूटिंग की और इस बार भी Fauji 2 की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन किए. उन्होंने आगे कहा, ‘Fauji 2 के फिनाले में मैं बम ब्लास्ट वाले सीन शूट कर रही थी और उस वक्त प्रेग्नेंट थी.’

गौहर ने अपने एक्शन डायरेक्टर्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके हालात को समझते हुए शूटिंग की प्लानिंग में बदलाव किए, लेकिन शो की क्वालिटी से समझौता नहीं किया.

‘एक महीने बाद मिसकैरेज हुआ’

गौहर ने पहली बार यह भी बताया कि जब वह ‘शिक्षा मंडल’ वेब सीरीज़ की शूटिंग कर रही थीं, तब वह पहली बार प्रेग्नेंट थीं. लेकिन एक महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया. उन्होंने कहा, ‘ये बहुत अजीब है, लेकिन हर बार जब मैं प्रेग्नेंट होती हूं, मुझे एक्शन सीक्वेंस करने होते हैं और वो सीन बहुत मुश्किल होते हैं.’

एक मजबूत मां जो हार नहीं मानती

गौहर की ये कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस की नहीं, बल्कि एक मजबूत महिला की है जो हर परिस्थिति में डटी रही. अपने निजी दर्द, करियर की चुनौतियों और मां बनने के सफर को उन्होंने न सिर्फ जिया, बल्कि बेझिझक सबके साथ साझा किया.

आज जब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी करियर और मदरहुड के बीच संतुलन बनाने को लेकर खुलकर बात कर रही हैं जैसे दीपिका पादुकोण का ‘Spirit’ फिल्म छोड़ना. ऐसे में गौहर खान की सच्चाई लाखों महिलाओं को हौसला देने वाली है.

ये भी देखिए: क्या इतना फेमस होना गुनाह है? आखिर क्यों इमोशनल हो गए Elvish Yadav

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com