Free Fire Max redeem codes for October 4: अगर आप Garena Free Fire MAX खेलते हैं और चाहते हैं कि आपका कैरेक्टर दूसरों से अलग और यूनिक दिखे, तो आज आपके लिए खुशखबरी है. कंपनी रोज़ाना नए Free Fire MAX Redeem Codes जारी करती है, जिनसे प्लेयर्स को शानदार कॉस्मेटिक आइटम्स, बंडल्स और डायमंड्स बिल्कुल फ्री में मिलते हैं.
गेम का बैटलग्राउंड जितना रोमांचक है, उतना ही मुश्किल भी। लगातार डाई होने की वजह से कई बार खिलाड़ी परेशान हो जाते हैं. लेकिन इन्हीं रिवॉर्ड कोड्स की वजह से गेम मज़ेदार और दिलचस्प बन जाता है. इन कोड्स से डायमंड्स, बंडल्स और स्किन्स मिलते हैं. जिन आइटम्स को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को असली पैसे खर्च करने पड़ते, वे यहां मिलते हैं फ्री में. यही वजह है कि हर दिन लाखों प्लेयर इन कोड्स को रिडीम करने के लिए लॉगिन करते हैं.
Garena ने आज भी यानी कि 3 अक्टूबर 2025 के लिए खिलाड़ियों के लिए एक्टिव कोड्स जारी किए हैं. हालांकि ध्यान रहे कि ये कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए ही काम करते हैं और केवल शुरुआती कुछ खिलाड़ियों को ही फायदा देते हैं.
3 अक्टूबर 2025 के लिए Free Fire Max Redeem Codes:
- R4KM7Q2LV9JP
- G6QT1M8KN5ZW
- P8HL3Q7VK2MR
- Z2QJ9M5LT4VK
- K5WN6P1QR8MJ
- T9QP2L7MK3HV
- C1MR8Q4KN6JP
- Y7QK5M2VR9WL
- F3PL9Q8MK1HT
- J6QX4L2PV7RM
- N2KV3M9QP5JL
- D8QP6K1LR4MW
- X5QL7M2KN9JP
- L9QH2V8MK6RW
- U3PJ1K9LV5QN
- 07MQ4P2KN8JR
- B6QV9L3MK1TP
- M1QZ7K5PR2VL
- E4LP8M1KQ9JW
- S9QK2L6VP3MR
- V7PK5M4QN1JZ
- H3QL9K2MR8PW
- Q8JP6L1KN4VR
- W5QM2K7LP9HX
- Z1PV8M3QR6KJ
- T6QK9L2MV1PR
- C7JL4Q5MN8KV
- F2MQ1K9PL7JR
- R9QH3M2KV6WP
- N4KP8L7MQ2JR
Free Fire MAX Codes Redeem करने का तरीका
अगर आप भी इन रिवॉर्ड्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले गेम की Official Rewards Redemption Website https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं.
- अपने Gmail, Facebook, Twitter (X) या VK ID से लॉगिन करें.
- अब दिए गए कोड को कॉपी करके निर्धारित बॉक्स में पेस्ट करें.
- Confirm बटन पर क्लिक करें और फिर OK दबाएं.
- 24 घंटे के भीतर आपके इन-गेम मेलबॉक्स में रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.
- डायमंड्स और करेंसी जैसे आइटम्स तुरंत अकाउंट बैलेंस में जुड़ जाते हैं.
रिडीम कोड्स से जुड़े ज़रूरी नियम
- हर कोड सिर्फ एक अकाउंट पर ही काम करता है.
- गेस्ट अकाउंट्स कोड रिडीम नहीं कर सकते.
- कोड को ठीक वैसे ही डालें, जैसे दिया गया है, वरना रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.
- ये कोड्स रीजन-स्पेसिफिक होते हैं। यानी भारत के कोड्स दूसरे सर्वर पर काम नहीं करेंगे.
- सबसे ज़रूरी, ये कोड्स टाइम-सेंसिटिव होते हैं और सिर्फ लिमिटेड प्लेयर्स (पहले 1000) को ही फायदा पहुंचाते हैं.
Garena का यह स्ट्रेटेजी अपने गेम को पॉपुलर बनाए रखने का एक शानदार तरीका है. जहां ग्राइंडिंग कई बार बोरिंग लगती है, वहीं फ्री रिवॉर्ड्स का लालच खिलाड़ियों को हर दिन गेम खेलने के लिए मोटिवेट करता है. यही वजह है कि Free Fire MAX अपनी रिलीज़ के बाद से ही लाखों प्लेयर्स को लगातार एंगेज करता आ रहा है.
ये भी देखिए:
Call of Duty: Black Ops 7 Beta में धड़ल्ले से चीटिंग, एक्टिविज़न ने तुरंत किए कई प्लेयर्स बैन