Free Fire Max redeem codes for July 20: आज के रिडीम कोड से जीतें बंडल्स, गन स्किन्स और इमोट्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Free Fire Max redeem codes for July 20: अगर आप Free Fire Max खेलते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! आज यानी 20 जुलाई 2025 के लिए Garena ने नए रिडीम कोड्स (Redeem Codes) जारी किए हैं, जिनके ज़रिए आप फ्री में डायमंड्स, हथियारों की स्किन्स, नए बंडल्स, इमोट्स और ढेरों इन-गेम रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.

Garena Free Fire MAX दुनिया के सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. शानदार ग्राफिक्स, स्मूथ गेमप्ले और इंटेंस एक्शन इसे बाकी गेम्स से अलग बनाते हैं. Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोज़ाना नए रिडीम कोड्स जारी करता है ताकि खिलाड़ी बिना पैसे खर्च किए शानदार इनाम जीत सकें.

आज के Redeem Codes से क्या मिलेगा?

आज के Free Fire MAX Redeem Codes से आपको Rare weapon skins, Legendary bundles, Emotes, Diamond vouchers, Magic cube fragments और भी बहुत कुछ मिल सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री. इन कोड्स की मदद से आप अपने कैरेक्टर और गेम को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और लड़ाई में बढ़त पा सकते हैं.

20 जुलाई 2025 के लिए Free Fire Max Redeem Codes:

  • XF4SWKCH6KY4
  • FFDMNSW9KG2
  • FFNGY7PP2NWC
  • FFKSY7PQNWHG
  • FFNFSXTPVQZ9
  • FVTCQK2MFNSK
  • FFM4X2HQWCVK
  • FFMTYKQPFDZ9
  • FFPURTQPFDZ9
  • FFNRWTQPFDZ9
  • NPTF2FWSPXN9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • FF6WN9QSFTHX
  • FF4MTXQPFDZ9
  • FFMTYQPXFGX6
  • FFRSX4CYHXZ8
  • FFDMNQX9KGX2
  • FFSGT9KNQXT6
  • XF4S9KCW7KY2
  • FFPURTXQFKX3
  • FFYNCXG2FNT4
  • QWER89ASDFGH
  • BNML12ZXCVBN
  • CVBN45QWERTY
  • GFDS78POIUAS

Redeem Code कैसे इस्तेमाल करें?

Free Fire Max Redeem Code का इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Free Fire MAX की आधिकारिक रिवॉर्ड वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं.
  2. अपने FF MAX अकाउंट से लॉग इन करें (Facebook, Google, VK, Twitter में से किसी से भी).
  3. अब स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट बॉक्स में आज का Redeem Code डालें.
  4. Confirm बटन पर क्लिक करें और कोड को रिडीम करें.
  5. रिवॉर्ड्स आपको 24 घंटे के अंदर गेम के इनबॉक्स में मिल जाएंगे.

ध्यान देने वाली बातें:

  • हर कोड सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कोड्स सीमित समय और सीमित यूजर्स के लिए ही वैध होते हैं.
  • अगर कोड एक्सपायर हो गया या पहले ही ज्यादा लोग उसे इस्तेमाल कर चुके हैं, तो वह काम नहीं करेगा.

क्या होते हैं Redeem Codes?

Free Fire MAX Redeem Codes दरअसल 12 से 16 कैरेक्टर्स वाले अल्फान्यूमेरिक कोड्स होते हैं, जिन्हें Garena खुद रिलीज करता है. ये कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं और इनकी संख्या लिमिटेड होती है। यानी पहले आओ, पहले पाओ वाली बात होती है.

नया अपडेट – OB49 आ चुका है

आपको बता दें कि Free Fire Max OB49 अपडेट भी अब लाइव हो चुका है, जिसमें नया मैप, नए गेम मोड्स और नई गन स्किन्स जैसे कई ज़बरदस्त फीचर्स शामिल हैं.

अगर आप भी फ्री में इन-गेम रिवॉर्ड्स पाना चाहते हैं, तो देर न करे. आज के Free Fire MAX Redeem Codes (20 जुलाई) को तुरंत रिडीम करें और अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी धमाकेदार बनाएं.

ये भी देखिए: ₹17,499 में आया Samsung Galaxy F36 5G, 256GB स्टोरेज और Gemini AI फीचर्स से लैस

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com