बिजली वाला चीता! 1220 KM की रेंज, मार्केट में तहलका मचा रही Ford की ये दबंग SUV

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Ford Bronco New Energy EV: फोर्ड ने चीन में अपने आइकॉनिक SUV ब्रोंको का पूरी तरह से नया और जबरदस्त वर्जन Ford Bronco New Energy लॉन्च कर दिया है. ये SUV अब डीजल-पेट्रोल नहीं बल्कि बिजली से दौड़ेगी और वो भी ऐसी स्टाइल में कि आंखें ठहर जाएं. इसमें देसी-विदेशी स्वाद का तड़का क्लासिक ब्रोंको की झलक के साथ फुल-ऑन मॉडर्न लुक और दमदार फीचर्स लगा है.

क्या खास है Ford Bronco New Energy में?

इस SUV को Ford ने Jiangling Motors के साथ मिलकर खासतौर पर चीन के लिए बनाया है। इसमें दो ऑप्शन मिलते हैं:

  • All-Electric Version
  • Plug-in Hybrid Version

यानि चाहें तो पूरा बिजली वाला मॉडल लें या फिर पेट्रोल-बिजली का मिक्सचर वाला हाईब्रिड — दोनों ही धांसू!

बैटरी और रेंज

All-Electric वर्जन:

इसमें आपको मिलती है दमदार BYD की 105.4 kWh बैटरी, जो देता है 650 किलोमीटर तक की रेंज.

Plug-in Hybrid वर्जन:

इसमें है 43.7 kWh की बैटरी और साथ में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, जो मिलकर 1220 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज दे देते हैं.

सोचिए! एक बार चार्ज और फिर लंबा रोड ट्रिप बिना किसी टेंशन के.

लुक और डिज़ाइन

Ford Bronco New Energy में आपको मिलेगा एकदम नया और दमदार लुक, लेकिन क्लासिक ब्रोंको की पहचान भी बरकरार है.

  • इसकी लंबाई है 5,025 mm,
  • चौड़ाई 1,960 mm,
  • ऊंचाई 1,815 mm,
  • और व्हीलबेस 2,950 mm — यानि स्पेस के मामले में फुल आरामदायक!

पीछे आपको मिलेगा टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील, चौकोर डिजाइन, रग्ड लुक और ऑफ-रोडिंग वाला स्टाइल.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

अब अंदर की बात करें तो कंपनी ने पूरा खुलासा नहीं किया है लेकिन कार में लगे Lidar सेंसर इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इसमें एडवांस्ड ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स होंगे — मतलब हाईटेक सेफ्टी और ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी भी होगी.

कुल मिलाकर Ford Bronco New Energy एक ऐसा SUV है जो पुराने ब्रोंको के फैन को भी पसंद आएगा और नई पीढ़ी को भी. चाहे ऑफ-रोडिंग हो या लंबा ट्रिप, पेट्रोल से परहेज़ हो या इलेक्ट्रिक का क्रेज… ये SUV हर मोर्चे पर फिट बैठती है. चीन में तो ये तहलका मचाएगी ही, लेकिन अगर भारत आए तो यहां भी छा जाने का पूरा दम है.

ये भी देखिए:10 साल की बादशाहत! Hyundai Creta बनी भारत की नंबर 1 SUV, जानिए चार वेरिएंट्स की फीचर्स और कीमत

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com