Apple Lovers के लिए खुशखबरी! ₹9,000 की छूट पर मिल रहा AirPods Pro, जानें नई कीमत और फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Apple AirPods Pro 2nd Gen: Flipkart की Festive Dhamaka Sale 2025 इन दिनों ज़ोरों पर है और इस बार ग्राहकों के लिए कई बड़े ऑफर्स की बरसात हो रही है। Samsung, Apple, Xiaomi, Oppo, Vivo, Nothing और Sony जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, TWS ईयरबड्स और होम अप्लायंसेज़ पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसी बीच सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है Apple AirPods Pro (2nd Generation) का ऑफर, जिसकी कीमत अब ₹15,000 से भी नीचे पहुंच गई है.

AirPods Pro (2nd Gen) पर अब तक की सबसे बड़ी डील

Apple के AirPods Pro (2nd Generation) को साल 2022 में ₹26,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन Flipkart की इस Festive Dhamaka Sale 2025 में आप इन्हें सिर्फ ₹14,490 में खरीद सकते हैं.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इनकी लिस्टेड कीमत ₹23,900 है, यानी इस शानदार डील में ग्राहकों को करीब ₹9,000 तक की बचत मिल रही है.

शानदार साउंड और एडवांस टेक्नोलॉजी का मेल

AirPods Pro (2nd Generation) को Apple ने अपने पहले मॉडल का अपग्रेड वर्ज़न बनाकर लॉन्च किया था. यह अब भी कंपनी के सबसे पसंदीदा TWS ईयरबड्स में से एक है.

इनमें Apple का H2 चिपसेट दिया गया है, जो इन्हें बेहतर साउंड क्वालिटी और पावरफुल Noise Cancellation क्षमता प्रदान करता है. यह वही चिप है जो AirPods Pro (3rd Generation) में भी इस्तेमाल हुई है.

इन ईयरबड्स में Dolby Atmos, Personalised Spatial Audio और Head Tracking फीचर भी शामिल है, जो सुनने के अनुभव को और ज्यादा रियल और डायनेमिक बनाते हैं.

बेहतर ANC और Adaptive Transparency मोड

Apple का दावा है कि 2nd Gen AirPods Pro में पहली पीढ़ी के मुकाबले दो गुना बेहतर Active Noise Cancellation (ANC) मिलती है.

इसके साथ इसमें Adaptive Transparency Mode दिया गया है, जिससे आप अपने आसपास की आवाज़ों को ज़रूरत पड़ने पर सुन सकते हैं, यानी म्यूज़िक का मज़ा लेते हुए भी दुनिया से जुड़े रह सकते हैं.

पावरफुल बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स

  • Bluetooth 5.3 सपोर्ट
  • Skin Detection Sensor (ईयरबड पहनने या उतारने पर ऑटो डिटेक्ट)
  • Motion और Speech Detecting Accelerometer
  • IPX4 Water & Sweat Resistance Rating
  • Apple के अनुसार, इन ईयरबड्स में 6 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक का समय मिलता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ यह 30 घंटे तक चल सकते हैं.
  • यानि एक बार चार्ज करने के बाद आप दिनभर म्यूज़िक, कॉलिंग या वीडियो का मज़ा ले सकते हैं.

अन्य प्रोडक्ट्स पर भी जबरदस्त ऑफर्स

AirPods Pro के अलावा, इस सेल में Apple का MacBook Air (M2 Chip), iPhone 14 सीरीज़, और iPad मॉडल्स पर भी शानदार छूट दी जा रही है.

वहीं Samsung, Vivo, OnePlus और Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी इस बार फेस्टिव बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.

Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 कब तक चलेगी?

फ्लिपकार्ट की यह खास सेल सीमित समय के लिए है और जल्दी ही खत्म होने वाली है. ऐसे में अगर आप AirPods Pro (2nd Gen) या कोई और गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका सबसे बेस्ट टाइम साबित हो सकता है.

ये भी देखिए: 

6mm से भी पतला स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले ही Motorola Edge 70 Pro की कीमत और फीचर्स लीक

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com