अब सेकंडों में चेक करें अपना PF बैलेंस, लॉन्च हुआ EPFO Passbook Lite, झंझट भरी लॉगिन से छुट्टी

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

EPFO Passbook Lite: EPFO ने अपने करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ा बदलाव किया है. EPFO ने Passbook Lite नाम से एक नया फीचर पेश किया है, जो PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन चेक करने का सबसे आसान तरीका साबित होगा. यह अपडेट EPFO 3.0 सुधारों का हिस्सा है, जिसका मकसद सेवाओं को और ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली बनाना है.

क्या है Passbook Lite?

अब तक PF पासबुक देखने के लिए अलग पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ता था, लेकिन अब Passbook Lite सीधे EPFO Member Portal पर उपलब्ध होगा. इसमें यूज़र्स को PF बैलेंस, योगदान (Contributions) और हाल ही के Withdrawals की झलक एक साफ-सुथरे और आसान फॉर्मेट में मिलेगी.

जहां पारंपरिक पासबुक हर एक ट्रांजेक्शन की डिटेल देती है, वहीं Passbook Lite सिर्फ ज़रूरी जानकारी दिखाता है. यह फीचर उन कर्मचारियों के लिए खास है, जो बस अपना बैलेंस या हाल की गतिविधियां जल्दी से चेक करना चाहते हैं. वहीं, जिन लोगों को डिटेल्ड ट्रैकिंग या ग्राफिकल व्यू चाहिए, उनके लिए पुरानी डिटेल्ड पासबुक सेवा अभी भी मौजूद है.

DigiLocker पर ऐसे चेक करें PF बैलेंस

EPF बैलेंस अब DigiLocker ऐप पर भी उपलब्ध है। प्रोसेस बेहद आसान है:

  • DigiLocker ऐप डाउनलोड करें (Android और iOS पर उपलब्ध).
  • लॉगिन या रजिस्टर करें.
  • आधार से EPFO अकाउंट लिंक करें.
  • EPFO सेक्शन में जाकर Passbook, UAN कार्ड, PPO और PF बैलेंस देखें.

EPFO पोर्टल से PF बैलेंस देखने का तरीका

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ‘For Employees’ सेक्शन में जाएं.
  • ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें.
  • UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • तुरंत PF बैलेंस और पासबुक की डिटेल देखें.

बिना इंटरनेट PF बैलेंस चेक करने के तरीके

EPFO ने ऑफलाइन तरीकों को भी जारी रखा है ताकि इंटरनेट की समस्या होने पर भी PF बैलेंस चेक किया जा सके.

  • SMS से बैलेंस चेक करें:

EPFOHO UAN टाइप कर 7738299899 पर भेजें (मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना चाहिए).

  • Missed Call से बैलेंस चेक करें:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. आपको SMS से लेटेस्ट PF डिटेल मिल जाएगी.

EPFO का यह नया कदम कर्मचारियों के लिए राहत भरा है. अब PF बैलेंस चेक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज़ हो गया है. Passbook Lite उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन है, जिन्हें हर बार लंबी डिटेल्स देखने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी देखिए:

क्रिएटर्स के लिए लॉन्च हुआ कॉम्पैक्ट टैबलेट Xiaomi Pad Mini, 7,500mAh दमदार बैटरी के साथ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com