EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025: देशभर के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. Eklavya Model Residential Schools (EMRS), Ministry of Tribal Affairs ने EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
इस भर्ती के माध्यम से प्रधानाचार्य, PGT, TGT, हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर कुल 7267 वैकेंसी भरी जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 23 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
- अधिसूचना जारी होने की तिथि: 19 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 19 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2025
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां: जल्द घोषित की जाएंगी
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: (प्रधानाचार्य) ₹2500 – (PGT & TGT)₹2000 – (गैर-शिक्षण स्टाफ)₹1500
- SC/ST/महिला/PwD: (प्रधानाचार्य)₹500 – (PGT & TGT)₹500 – (गैर-शिक्षण स्टाफ)₹500
उम्मीदवार क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं.
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 55 वर्ष (पद के अनुसार)
पात्रता और वैकेंसी विवरण
- प्रधानाचार्य: (कुल पद)225 – (योग्यता)मास्टर डिग्री + B.Ed और 8-12 साल अनुभव
- PGT: (कुल पद)1460 – (योग्यता)संबंधित विषय में मास्टर डिग्री + B.Ed
- TGT: (कुल पद)3962 – (योग्यता)बंधित विषय में बैचलर डिग्री + B.Ed, CTET क्वालिफाइड
- हॉस्टल वार्डन: (कुल पद)635 – (योग्यता)किसी भी विषय में बैचलर डिग्री
- फीमेल स्टाफ नर्स: (कुल पद)550 – (योग्यता)B.Sc Nursing
- अकाउंटेंट: (कुल पद)61 – (योग्यता)कॉमर्स/अकाउंट्स में बैचलर डिग्री
- क्लर्क (JSA): (कुल पद)228 – (योग्यता)12वीं पास + टाइपिंग स्किल्स
- लैब अटेंडेंट: (कुल पद)146 – (योग्यता)10वीं/12वीं साइंस
वेतन
EMRS Teaching & Non-Teaching पदों का वेतन पद के अनुसार निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सरकार के नियमानुसार भत्ते भी मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- स्किल टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट (पद अनुसार)
- इंटरव्यू (यदि आवश्यक हो)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल परीक्षा
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले EMRS Teaching & Non-Teaching Notification 2025 PDF देखें.
- आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाए.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.
नोट: उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी विवरण सही भरें.
ये भी देखिए: