Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 से जबरदस्त पहचान पाने वाले सोशल मीडिया स्टार Elvish Yadav एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि एक भावुक इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बार-बार विवादों में घिरना उनके लिए और उनके परिवार के लिए कितना तकलीफदेह होता है.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में Elvish Yadav से पूछा गया कि क्या इन विवादों का उन पर असर होता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘फर्क पड़ता है. रोज़ सोचता हूं जो चीजें मैंने की ही नहीं, वही चीजें करनी पड़ रही हैं.’
‘क्या इतना फेमस होना गुनाह?’
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी सोचता हूं क्या इतना फेमस होना गुनाह हो गया है? मुझसे भी ज्यादा फेमस लोग हैं, वो तो खुश हैं. मेरे साथ ही ऐसा क्यों?‘
Elvish ने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि अब उन्होंने इन सब चीजों पर सोचना ही बंद कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी सोचता हूं, फिर सोचता हूं सोचकर क्या ही हो जाएगा. तो मत ही सोचो. बस यही है.’
‘समय से पहले हो गया मैच्योर‘
Elvish Yadav का कहना है कि इन तमाम विवादों और घटनाओं ने उन्हें वक्त से पहले परिपक्व बना दिया है. उन्होंने कहा, ‘जो मैं 4 साल बाद होता, वो मैं अब हो गया हूं.’
‘परिवार ने हमेशा साथ दिया‘
Elvish ने बताया कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं गलत होता, तो मेरा परिवार कभी मेरा साथ नहीं देता. वो खुश हैं जो मैं कर रहा हूं, बस जब गलत इल्जाम लगते हैं तो उन्हें दुख होता है.’
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके परिवार के लिए कोई भी उनके ऊपर नहीं है और उन्हीं के सहारे वो हर परेशानी से निकल पाते हैं.
वर्कफ्रंट पर Elvish Yadav
Elvish इन दिनों Laughter Chefs 2 शो में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव हैं.
ये भी देखिए: इस टीवी शो में लीड रोल में थी यामी गौतम? को-स्टार का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान