Elon Musk Cancel Netflix Campaign: टेस्ला और स्पेसएक्स के अरबपति संस्थापक एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने दुनिया की बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी Netflix के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लोगों से अपील की कि वे बच्चों की सेहत के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दें.
क्या है ‘Cancel Netflix’ कैंपेन?
दरअसल, एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Cancel Netflix for the health of your kids’ (बच्चों की सेहत के लिए Netflix कैंसिल करें). इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘Cancel Netflix’ कैंपेन तेजी से वायरल हो गया. लाखों लोग इस ट्रेंड में शामिल हो गए और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन बंद करने की अपील करने लगे.
यह पूरा विवाद उस समय भड़का जब ‘Libs on TikTok’ नाम के एक अकाउंट ने आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स बच्चों पर प्रो-ट्रांसजेंडर और एक्सप्लिसिट कंटेंट थोप रहा है. मस्क ने इस पोस्ट को री-शेयर किया और सहमति जताई.
मस्क क्यों खड़े हुए नेटफ्लिक्स के खिलाफ?
एलन मस्क लंबे समय से अमेरिका में फैल रही ‘वोक कल्चर’ की आलोचना करते रहे हैं। इस बार उन्होंने अमेरिकी कंजरवेटिव पॉलिटिकल कमेंटेटर बेनी जॉनसन का एक वीडियो भी री-शेयर किया, जिसमें कहा गया था कि नेटफ्लिक्स बच्चों के लिए ‘स्पष्ट और ग्राफिक सेक्स टॉपिक्स’ को एंटरटेनमेंट के नाम पर पैकेज कर रहा है.
मस्क ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन की लड़ाई नहीं है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा का बड़ा मुद्दा है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कैंपेन दरअसल ‘लड़ाई लड़ने और खड़े होने’ का प्रतीक है.
नेटफ्लिक्स पर असर: शेयर बाजार में झटका
- इस कैंपेन का असर सीधा अमेरिकी शेयर बाजार पर भी दिखा.
- CompanyMarketCap के मुताबिक, नेटफ्लिक्स का मार्केट कैप 1.05% गिरकर $507.25 बिलियन हो गया.
- कंपनी के शेयर 2 अक्टूबर 2025 को 2.13% टूटकर $1,146.87 पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि एक दिन पहले यह $1,170.90 पर बंद हुए थे.
- पिछले पांच सालों में नेटफ्लिक्स ने निवेशकों को 128% और पिछले एक साल में 61% का शानदार रिटर्न दिया है.
- हालांकि, पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 4.60% गिरावट आई है.
- शेयर ने इस साल 52-Week High $1,341.15 और 52-Week Low $677.88 छुआ था.
‘Cancel Netflix’ विवाद कहां तक जाएगा?
सोशल मीडिया पर एलन मस्क की पोस्ट को अब तक 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 3.9 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कई यूजर्स ने मस्क की तरह ही नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने का दावा किया है.
हालांकि, नेटफ्लिक्स ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इतना तय है कि एलन मस्क के एक ट्वीट ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में भूचाल ला दिया है और इससे कंपनी को मार्केट कैप में अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.
ये भी देखिए:
बिना तर के चार्ज होगा iQOO का नया स्मोर्टफोन, मिलेगा पावरफुल कैमरा के साथ दमदार 7000mAh बैटरी