DU UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार छात्रों को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा.
दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत के पहले ही सप्ताह में 83,296 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, जो उत्साहजनक आंकड़ा है. बच्चे अधिक से अधिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
पहली बार टाई-ब्रेकिंग में 10वीं के नंबरों का इस्तेमाल
इस बार यूनिवर्सिटी ने दाखिला नियमों में बड़ा बदलाव किया है। खासतौर पर टाई-ब्रेकिंग नियमों में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं. अब यदि दो छात्रों के स्कोर एक जैसे होते हैं, तो नाम के पहले अक्षर के आधार पर सीट आवंटित नहीं की जाएगी. इसके बजाय कक्षा 10 के सभी विषयों में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर फैसला लिया जाएगा.
डीयू की डीन ऑफ एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, पिछले साल अल्फाबेटिक ऑर्डर के जरिए सीट अलॉट करना पड़ा था क्योंकि डेटा में एकरूपता नहीं थी. लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी ने एक अधिक पारदर्शी और मेरिट आधारित व्यवस्था लागू की है.
पुराना टाई-ब्रेकिंग सिस्टम क्या था?
2024 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी टाई की स्थिति में नीचे दिए गए नियम अपनाती थी:
- सबसे पहले A-लेवल (कक्षा 12) के बेस्ट 3 विषयों में उच्च प्रतिशत को वरीयता.
- फिर बेस्ट 4 और बेस्ट 5 विषयों के कुल अंक देखे जाते थे।.
- अगर टाई बनी रहती, तो उम्र में बड़े छात्र को प्राथमिकता मिलती थी.
- आखिरी विकल्प के रूप में नाम के पहले अक्षर को आधार बनाया जाता था.
जानिए कैसे होगा एडमिशन
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 71,624 सीटें, 69 कॉलेजों में 79 प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध हैं. BA प्रोग्राम में इस बार 186 अलग-अलग सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन होंगे.
फिलहाल कई छात्र CUET-UG 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही रिजल्ट आएगा, CSAS की दूसरी स्टेज शुरू होगी, जिसमें छात्र अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भर सकेंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें:
- एडमिशन प्रक्रिया शुरू: 17 जून 2025
- CUET रिजल्ट के बाद कॉलेज चॉइस फेज
- क्लासेस शुरू होने की संभावित तारीख: 1 अगस्त 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी का यह कदम एक संतुलित, न्यायपूर्ण और डेटा आधारित दाखिला प्रणाली की दिशा में अहम माना जा रहा है. अगर आप भी DU में दाखिले के इच्छुक हैं तो CSAS पोर्टल पर जाकर जल्दी आवेदन करें और टाई-ब्रेकिंग समेत नए नियमों को अच्छी तरह से समझ लें.
ये भी देखिए: IIT रुड़की की ये स्कॉलरशिप्स नहीं, छात्रों के सपनों को मिलने वाले हैं पंख