DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर (PRT) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 1180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 से लेकर 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर पूरी की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी: 10 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 17 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड / परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹100
- एससी/एसटी/महिला: कोई शुल्क नहीं
भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है.
आयु सीमा
- अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
(न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है.)
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को निम्न में से कोई भी योग्यता पूरी करनी होगी:
- 10+2 में कम से कम 50% अंक और 2 वर्षीय D.El.Ed.
- या 10+2 में 45% अंक और NCTE Norms 2002 के अनुसार 2 वर्षीय D.El.Ed.
- या 10+2 में 50% अंक और 4 वर्षीय B.El.Ed.
- या ग्रेजुएशन + 2 वर्षीय D.El.Ed.
इसके साथ ही उम्मीदवार ने CTET (पेपर I) पास किया हो और हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेज़ी में से किसी एक भाषा का अध्ययन सेकेंडरी स्तर पर किया हो.
कुल पद
- प्राइमरी टीचर (PRT): 1180 पद
वेतनमान
- वेतन: ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह
- पे लेवल: लेवल 6
- भत्ते सरकार के नियमों के अनुसार मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
- कुल प्रश्न: 200
- कुल अंक: 200
- समय: 2 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग: प्रति गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे.
सेक्शन A (100 अंक):
- रीजनिंग – 20 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान – 20 प्रश्न
- गणितीय योग्यता – 20 प्रश्न
- अंग्रेज़ी भाषा – 20 प्रश्न
- हिंदी भाषा – 20 प्रश्न
सेक्शन B (100 अंक):
- NCTE करिकुलम, टीचिंग मेथडोलॉजी और चाइल्ड पैडागॉजी – 100 प्रश्न
आवेदन कैसे करें?
- DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- ‘DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फाइनल सबमिशन के बाद प्रिंट आउट ले लें.
यह भर्ती दिल्ली में अध्यापक बनने का सुनहरा अवसर है. अगर आप DSSSB Primary Teacher बनने का सपना देखते हैं तो निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन ज़रूर करें.
ये भी देखिए: