Dil Pe Chalai Chhuriya Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक ही गाना हर तरफ धूम मचा रहा है—’दिल पे चलाई छुरियां.’ सोशल मीडिया पर पहले इसका हिंदी वर्जन छाया हुआ था और अब जैसे ही इसका भोजपुरी अंदाज़ रिलीज़ हुआ. दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ ले लिया. देसी स्वाद और भोजपुरी टोन में ढले इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.
इस ब्लॉकबस्टर गाने को अपनी पावरफुल आवाज़ से समर सिंह और खुशबू तिवारी ने सजाया है. ये जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है और इस बार भी दोनों की केमिस्ट्री ने कमाल कर दिया. समर सिंह के साथ स्क्रीन पर मौसम नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनकी ट्यूनिंग ने वीडियो को और भी दिलचस्प बना दिया है.
यूट्यूब पर धमाका, 4 मिलियन पार
गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है और महज कुछ दिनों में ही 40 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेंडिंग लिस्ट में यह गाना लगातार ऊपर चढ़ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. चाहे इंस्टाग्राम रील्स हों या फेसबुक स्टोरी, हर तरफ इस गाने की धुन सुनाई दे रही है.
देसी फ्लेवर और मस्ती की मिक्स डोज़
गाने में गांव की गलियों, ठेठ देसी एक्सप्रेशन और फुलऑन मस्ती का जबरदस्त मिश्रण है. यही कारण है कि यह गाना न सिर्फ युवा वर्ग में बल्कि हर उम्र के दर्शकों में छा गया है. विक्की विशाल के लिखे बोल और रोशन सिंह के म्यूजिक ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है.
भोजपुरी म्यूजिक में नया बेंचमार्क
‘दिल पे चलाई छुरियां’ का यह वर्जन न सिर्फ एक गाना है, बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क बनकर उभरा है’ हिंदी वर्जन की सफलता के बाद इसका भोजपुरी रूप सामने आना लाजमी था और अब यह गाना भी उसी पॉपुलैरिटी की ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है.
देखिए अब तक नहीं देखा है तो!
अगर आप भी ट्रेंड से पीछे नहीं रहना चाहते तो टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस धांसू गाने का मजा जरूर लीजिए. देसी म्यूजिक, तगड़ा एक्सप्रेशन और झूमने को मजबूर कर देने वाली बीट—सब कुछ है इस वायरल हिट में.
ये भी देखिए: पवन सिंह की तीसरी शादी की चर्चा! सिंदूर, मंगलसूत्र और रोमांस ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल