Delhi Police Head Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) और दिल्ली पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 552 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 24 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 24 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख – 15 अक्टूबर 2025
- फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 16 अक्टूबर 2025
- करेक्शन विंडो – 23 से 25 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी – परीक्षा से पहले
- परीक्षा तिथि – दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच
- परिणाम (Result) – जल्द सूचित किया जाएगा
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य/ओबीसी/EWS : ₹100
- SC/ST/PH : ₹0 (कोई शुल्क नहीं)
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.
योग्यता और आयु सीमा (Eligibility & Age Limit)
- उम्मीदवार का 12वीं पास (Science + Mathematics) होना अनिवार्य है.
- वैकल्पिक रूप से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम भी मान्य है.
- साथ ही, उम्मीदवार को कंप्यूटर ऑपरेशन में दक्ष होना चाहिए.
- उम्र सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक
कुल पद और श्रेणीवार विवरण (Vacancy Details)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए (AWO/TPO Male) – 370 पद
- अनारक्षित (UR): 158
- EWS: 37
- OBC: 94
- SC: 48
- ST: 33
महिला उम्मीदवारों के लिए (AWO/TPO Female) – 182 पद
- अनारक्षित (UR): 78
- EWS: 18
- OBC: 47
- SC: 23
- ST: 16
- कुल पद – 552
वेतनमान (Salary)
- पे-स्केल : ₹25,500 – ₹81,100 प्रतिमाह
- लेवल : Pay Level-04
- अन्य भत्ते : HRA, DA, TA और केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य सुविधाएं.
शारीरिक पात्रता (Physical Eligibility)
पुरुष उम्मीदवार
- लंबाई (Gen/OBC/SC) – 170 सेमी | (ST) – 165 सेमी
- सीना – 81-85 सेमी (Gen/OBC/SC) | 77-82 सेमी (ST)
- दौड़ – 1600 मीटर 7 मिनट में
- लंबी कूद – 12.5 फीट
- ऊंची कूद – 3.5 फीट
महिला उम्मीदवार
- लंबाई (Gen/OBC/SC) – 157 सेमी | (ST) – 152 सेमी
- दौड़ – 800 मीटर 5 मिनट में
- लंबी कूद – 9 फीट
- ऊंची कूद – 3 फीट
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
- कुल प्रश्न – 100
- कुल अंक – 100
- समय सीमा – 90 मिनट
निगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे
- सामान्य जागरूकता: (प्रश्न)20 – (अंक)20
- सामान्य विज्ञान: (प्रश्न)25 – (अंक)25
- गणित: (प्रश्न)25 – (अंक)25
- रीजनिंग: (प्रश्न)20 – (अंक)20
- कंप्यूटर फंडामेंटल्स: (प्रश्न)10 – (अंक)10
- कुल: (प्रश्न)100 – (अंक)100
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षण (PET & PMT)
- ट्रेड टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
- फाइनल मेरिट लिस्ट
ऐसे करें आवेदन (How to Apply Online)
- उम्मीदवार सबसे पहले delhipolice.gov.in पर जाएं.
- SSC Delhi Police Head Constable Notification 2025 को ध्यान से पढ़ें.
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरें.
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
अगर आप दिल्ली पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है। ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2025 है.
ये भी देखिए: