दिल्ली DDA में निकली 1732 पदों पर बंपर भर्ती, जानें सैलरी, आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Delhi DDA Bharti 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक बार फिर रोजगार का बड़ा मौका दिया है. DDA ने Deputy Director, Assistant Director, Assistant Executive Engineer, Junior Engineer, Legal Assistant, Stenographer, Patwari, Junior Secretariat Assistant, Mali और Multi-Tasking Staff (MTS) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1732 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की तारीखें

इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगा. फीस भी इसी अवधि तक जमा की जा सकेगी. परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 12 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 6 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 5 नवंबर 2025
  • फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 5 नवंबर 2025
  • एडमिट कार्ड व परीक्षा की तारीख: जल्द घोषित होगी

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹2500 (नॉन-रिफंडेबल)
  • एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स-सर्विसमैन: ₹1500 (रिफंडेबल)
  • भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकेगा.

आयु सीमा

  • सामान्य पदों के लिए: 21 से 30 वर्ष
  • Deputy Director/Assistant Director के लिए: 35 से 40 वर्ष
    (आयु में छूट नियम अनुसार लागू होगी.)

कुल पद और योग्यता

कुल 1732 पदों पर भर्ती होगी। कुछ प्रमुख पद और उनकी योग्यता:

  • Deputy Director / Assistant Director: संबंधित विषय में डिग्री/पीजी
  • Assistant Executive Engineer (Civil/Electrical): B.Tech/BE
  • Legal Assistant: LLB डिग्री
  • Junior Engineer (Civil/Electrical/Mechanical): डिप्लोमा/डिग्री
  • Stenographer Grade D: 12वीं पास + शॉर्टहैंड
  • Patwari: ग्रेजुएशन
  • Junior Secretariat Assistant: 12वीं पास + टाइपिंग
  • Mali/MTS: 10वीं पास

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी:

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • स्किल टेस्ट/टाइपिंग/स्टेनोग्राफी टेस्ट (जहां लागू हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट

वेतनमान (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 7वें वेतन आयोग के तहत ग्रेड पे और भत्तों सहित आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार dda.gov.in पर जाएं.
  • ‘Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.

DDA भर्ती 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इंजीनियरिंग, लॉ, आर्किटेक्चर, स्टेनो, टाइपिंग और यहां तक कि 10वीं पास उम्मीदवारों तक के लिए इसमें मौके हैं. कुल 1732 पदों की इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 है.

ये भी देखिए:

SSC ने सब-इंस्पेक्टर 3073 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, सैलरी ₹1.12 लाख तक, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com