Citroen Aircross X: फ्रांसीसी ऑटोमेकर Citroen ने भारत में अपनी नई Aircross X SUV लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.29 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह Citroen की ‘Shift Into the New’ 2.0 रणनीति के तहत भारत में पेश किया गया तीसरा मॉडल है, जिसमें पहले C3X और Basalt X शामिल थे. ‘X’ सफ़िक्स के साथ इस SUV में कई इंटीरियर अपडेट और नए फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों के अनुभव को और प्रीमियम बनाने के लिए हैं.
डिज़ाइन और इंटीरियर अपग्रेड्स
बाहरी बदलावों में खास तौर पर नया Deep Forest Green कलर और टेलगेट पर Aircross के लेटरिंग में ‘X’ का ऐडिशन शामिल है. लेकिन सबसे बड़े बदलाव अंदरूनी हिस्से में देखे जा सकते हैं. इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर बोल्स्टर्स पर सॉफ्ट-टच लेदरनेट लगाया गया है, जबकि 10.25 इंच का बेज़ल-लेस इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तकनीकी अनुभव को और बेहतर बनाते हैं.
कैबिन में रेडिज़ाइन किए गए गियर लीवर, वेंटिलेटेड लेदरनेट सीट्स, डिफ्यूज़्ड एम्बियंट लाइटिंग और फुटवेल लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही, डीप ब्राउन इंटरियर थीम SUV को एक प्रीमियम लुक देती है.
फीचर्स और तकनीक
Citroen Aircross X में अब पासिव एंट्री और पुश स्टार्ट बटन, क्रूज़ कंट्रोल, स्पीड लिमिटर, ऑटो IRVM, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं. SUV में CARA AI भी जोड़ा गया है, जो पहले Basalt X में पेश किया गया था.
सुरक्षा और BNCAP रेटिंग
सुरक्षा के मामले में Aircross X ने 5-स्टार BNCAP रेटिंग प्राप्त की है. इसमें हाई-स्ट्रेंथ बॉडी स्ट्रक्चर, 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड, ABS विद EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स सहित 40+ एक्टिव और पैसिव सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.
इंजन और वेरिएंट्स
Aircross X में इंजन विकल्प पहले जैसी ही है। बेस वेरिएंट में 82hp 1.2-लीटर 3-सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. वहीं, हाई ट्रिम्स में 110hp 1.2-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ चुना जा सकता है. साथ ही, CNG ऑप्शन भी रेट्रोफिटेड रूप में उपलब्ध है.
Aircross X वेरिएंट्स और कीमतें
- YOU (5 सीट) – ₹8,29,000
- PLUS (5/7 सीट) – ₹9,77,000 / ₹11,37,000
- MAX (7 सीट) – ₹12,34,500 / ₹13,49,100
Citroen Aircross X अपने प्रीमियम इंटीरियर्स, एडवांस्ड टेक फीचर्स और 360-डिग्री सुरक्षा के साथ भारतीय SUV बाजार में प्रतिस्पर्धा को और दिलचस्प बना रही है.
ये भी देखिए:
दमदार 2.0L टर्बो इंजन के साथ आया Haval H9 2025, ₹33.6 लाख में मिल रही लग्जरी 7-सीटर SUV