Central Railway Apprentices Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत 2,418 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्लस्टर्स में की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया rrccr.com पर पूरी होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
- उम्मीदवार ने कक्षा 10 पास की हो, जिसमें कम से कम 50% अंक हों.
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते.
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक (कक्षा 10) और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. भर्ती में आरक्षण के नियम लागू होंगे.
प्रशिक्षण अवधि और स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को एक साल का प्रशिक्षण मिलेगा, जिसके दौरान उन्हें ₹7,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा. हालांकि, यह चयन भविष्य में रेलवे में स्थायी नौकरी की गारंटी नहीं देता.
आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें
- उम्मीदवार केवल एक क्लस्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन शुल्क: ₹100 (SC/ST/महिला/PwBD उम्मीदवारों को छूट)
- जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करना अनिवार्य है.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 11 सितंबर 2025
रिक्तियों का विवरण
मुंबई , भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्लस्टर मिलाकर कुल 2,418 भार्तियां निकली है.
(ट्रेड-वाइज और क्लस्टर-वाइज रिक्तियों का पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें)
कैसे करें आवेदन?
- rrccr.com पर जाएं.
- Railway Apprentice 2025″ लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण भरें.
- दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी देखिए: