Call of Duty: गेमिंग की दुनिया की सबसे बड़ी सीरीज़ में से एक Call of Duty: Black Ops 7 का बीटा अब अर्ली एक्सेस में लाइव है और हजारों प्लेयर्स इसे ट्राई कर रहे हैं. लेकिन जैसे ही गेम की शुरुआत हुई, वैसा ही हुआ जिसकी आशंका पहले से थी यानी कि चीटर्स ने भी बीटा में एंट्री ले ली. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने वॉल-हैकिंग और एम्बॉटिंग जैसे चीटिंग के कई क्लिप्स शेयर किए हैं, जिससे गेमिंग कम्युनिटी में नाराज़गी फैल गई है.
सोशल मीडिया पर चीटिंग की बाढ़
बीटा लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद X (पहले ट्विटर) पर कई प्लेयर्स ने क्लिप्स और रिपोर्ट्स डालकर बताया कि कैसे कुछ यूज़र्स हैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. Charlie Intel नाम के मशहूर Call of Duty अपडेट्स चैनल के मुताबिक, एक्टिविज़न ने तुरंत एक्शन लिया और कई चीटर्स को अपने Ricochet Anti-Cheat System के जरिए बैन कर दिया है.
ऑफिशियल Call of Duty Updates अकाउंट ने भी ऐसे कई पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कन्फर्म किया कि जिन खिलाड़ियों ने चीटिंग की है, उनके अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए हैं.
एक्टिविज़न का नया एंटी-चीट सिस्टम
इस हफ्ते की शुरुआत में ही एक्टिविज़न ने अपने ब्लॉग में बताया था कि Black Ops 7 के लिए अब तक का ‘सबसे एडवांस्ड और मज़बूत एंटी-चीट सिस्टम’ तैयार किया गया है. बीटा से शुरुआत करते हुए, कंपनी इसे धीरे-धीरे और मज़बूत करेगी.
Ricochet Anti-Cheat सिस्टम अब पीसी प्लेयर्स के लिए TPM 2.0 और Secure Boot ऑन करना अनिवार्य करेगा. ऐसा ही सिस्टम पहले Battlefield 6 बीटा में भी इस्तेमाल किया गया था.
एक्टिविज़न ने साफ कहा है कि 14 नवंबर को जब Black Ops 7 का फुल लॉन्च होगा, तब इस सिस्टम में और अपग्रेड्स होंगे. उस वक्त कंपनी एक Remote Attestation System भी लाएगी, जिससे चीटर्स के लिए गेम में बच निकलना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
कब और कहां मिलेगा Black Ops 7?
Call of Duty: Black Ops 7 Beta 2 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस में शुरू हो चुका है, जिसे प्री-ऑर्डर करने वालों को 3 दिन पहले खेलने का मौका मिला. बाकी सभी खिलाड़ियों के लिए यह बीटा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक ओपन रहेगा.
यह गेम 14 नवंबर को आधिकारिक तौर पर पीसी, PS4, PS5, Xbox One और Xbox Series S/X पर लॉन्च होगा.
गेमिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एक्टिविज़न समय रहते चीटिंग पर काबू नहीं पाता, तो यह बीटा वर्ज़न खिलाड़ियों का मज़ा बिगाड़ सकता है. अब नज़रें टिकी हैं 14 नवंबर के लॉन्च पर, जब Black Ops 7 पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ होगा.
ये भी देखिए:
Hybrid Work के लिए HP का बड़ा धमाका, 14-इंच और 49-इंच के लॉन्च किए दो धांसू मॉनिटर्स