BSF Constable Tradesman Bharti 2025: 3588 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

BSF Constable Tradesman 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑफिशियल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 3588 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें 3406 पुरुष और 182 महिला पद शामिल हैं.

अगर आप BSF में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. आइए जानते हैं इस भर्ती का पूरा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, जरूरी योग्यता, सैलरी और तैयारी के खास टिप्स.

  1. पद का नाम: कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन)
  2. कुल पद: 3588 (पुरुष – 3406, महिला – 182)

ऑनलाइन आवेदन की तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप BSF Constable Tradesman 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले https://bsf.gov.in पर जाएं.
  2. ‘BSF Constable Tradesman 2025 Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें – होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
  3. एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  4. व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सावधानीपूर्वक भरें.
  5. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और ट्रेड सर्टिफिकेट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  6. अगर शुल्क लागू होता है, तो उसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  7. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें.
  8. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी भरे गए विवरण एक बार फिर ध्यान से जांच लें। गलत जानकारी से आवेदन रद्द हो सकता है.

चयन प्रक्रिया

  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • ट्रेड टेस्ट (क्वालिफाइंग नेचर का)
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा का पैटर्न

  • कुल प्रश्न: 100
  • अवधि: 2 घंटे
  • कुल अंक: 100
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं

सिलेबस डिटेल

1. जनरल अवेयरनेस / नॉलेज

करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय)

विज्ञान, पुरस्कार, भूगोल, भारतीय राजनीति

किताबें-लेखक, स्पोर्ट्स, पर्यावरण, महत्वपूर्ण दिन

2. मैथ्स (प्रारंभिक स्तर)

नंबर सिस्टम, HCF/LCM, प्रतिशत, लाभ-हानि

औसत, समय-दूरी, साधारण/चक्रवृद्धि ब्याज

डेटा इंटरप्रिटेशन, मिक्स कैलकुलेशन

3. रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी

रक्त संबंध, डाइरेक्शन, कोडिंग-डिकोडिंग

अरिथमेटिक रीजनिंग, घड़ियां, मिरर इमेज, डाइस

4. भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)

ग्रामर, वोकैबुलरी, क्लोज टेस्ट, समरूप शब्द

वाक्य व्यवस्था, मुहावरे, कॉम्प्रिहेंशन

योग्यता

  • तकनीकी ट्रेड्स (जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर आदि):
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक + संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट
  • गैर-तकनीकी ट्रेड्स (जैसे नाई, धोबी, मोची आदि):
  • केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक

सैलरी

  • पे मैट्रिक्स लेवल-3: ₹21,700 से ₹69,100 तक
  • साथ ही केंद्र सरकार के तहत मिलने वाले अन्य भत्ते

ये भी देखिए: RRB Technician Recruitment 2025: Railways ने निकाली 6238 Technician की बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com