Royal Enfield की टेंशन बढ़ाने आई BSA Bantam 350 और Scrambler 650, ताकतवर इंजन के साथ हुईं लॉन्च

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

BSA Bantam 350 – Scrambler 650: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता BSA एक बार फिर अपनी विरासत को नए जमाने में ज़िंदा करने में जुटी है. इंडिया में पिछले साल BSA Goldstar 650 लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने ब्रिटेन में दो नई बाइक्स – BSA Bantam 350 और Scrambler 650 से पर्दा हटा दिया है.

इन दोनों बाइक्स के साथ BSA अपनी लाइनअप को ग्लोबल लेवल पर मजबूत करने की ओर बढ़ रही है और इनकी स्टाइलिंग और इंजन पावर देखकर यही कहा जा सकता है – Royal Enfield अब संभल जाओ!

52 साल बाद लौटा ‘Bantam’

BSA Bantam 350 कंपनी की आइकॉनिक बाइक का मॉडर्न अवतार है, जो 1948 से 1971 के बीच मार्केट में धूम मचा चुकी थी. पहले यह एक 2-स्ट्रोक बाइक थी, लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 29 bhp की ताकत और 29 Nm का टॉर्क देता है.

खास बात ये है कि ये इंजन Jawa 42 Bobber और Yezdi लाइनअप से लिया गया है. डिज़ाइन की बात करें तो इसकी अपस्वेप्ट सीट और हैंडलबार Jawa से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इसमें लगा डुअल एग्जॉस्ट पाइप इसे एक बिल्कुल अलग पहचान देता है.

Scrambler 650: दमदार लुक, ऑफ-रोडिंग का नया चैंपियन

BSA ने Scrambler 650 के साथ अपने गोल्डस्टार इंजन को नए अंदाज़ में पेश किया है. इस बाइक का नाम ही बताता है कि यह ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए बनाई गई है. इसमें बीक-शेप फेंडर, राउंड हेडलैम्प्स, और इंजन बैश प्लेट्स जैसे फीचर्स इसे एक रफ एंड टफ अवतार देते हैं.

माना जा रहा है कि यह बाइक Goldstar 650 के 652cc इंजन को ही इस्तेमाल करेगी, लेकिन Scrambler के नाम के मुताबिक इसमें बेहतर सस्पेंशन और ऑफ-रोडिंग ट्यूनिंग की गई है.

क्या इंडिया आएंगी ये बाइक्स?

फिलहाल कंपनी ने ये मोटरसाइकिल्स सिर्फ UK मार्केट में पेश की हैं और भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन भारतीय बाजार में Royal Enfield Hunter, Classic और Himalayan जैसी बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये तय है कि BSA जल्द ही अपनी नई रणनीति के साथ इंडिया में भी Bantam और Scrambler को लॉन्च कर सकती है.

अगर ऐसा हुआ तो ये दोनों बाइक्स रेट्रो और ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में Royal Enfield और Jawa-Yezdi के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगी.

ये भी देखिए: Kinetic की दमदार वापसी! सिर्फ ₹1.11 लाख में लॉन्च हुई EV जो दे रही है 116km की रेंज

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com