Bollywood New Releases: इस हफ्ते बॉलीवुड धमाकेदार हो गया है! एक साथ 6 नई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं और सिनेमा हॉल पूरी तरह से फुल-ऑन एंटरटेनमेंट ज़ोन बनने वाले हैं. अगर आप भी इस वीकेंड फैमिली या दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस शुक्रवार कौन-कौन सी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं और किसे देखना होगा मजेदार!
1. Mannu Kya Karegga
- लोकेशन: देहरादून और खूबसूरत हिमालय की वादियां
- स्टारकास्ट: नए चेहरे, कॉलेज लाइफ की ताजगी
यह एक म्यूज़िकल रोमांटिक कमिंग-ऑफ़-एज ड्रामा है. कहानी है मन्नू नाम के एक मस्तमौला कॉलेज स्टूडेंट की, जिसकी ज़िंदगी में कोई खास लक्ष्य नहीं होता. लेकिन जब उसे प्यार हो जाता है तो सब कुछ बदल जाता है। प्यार टूटता है और वही उसकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बन जाता है. यह फिल्म युवाओं के लिए है और इसमें प्यार, दोस्ती, म्यूज़िक और खुद को तलाशने की जर्नी देखने को मिलेगी.
2. Love In Vietnam
- रिलीज़ डेट: 12 सितंबर 2025
- स्टारकास्ट: शंतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर
- डायरेक्टर: रहहत शाह काज़मी
यह फिल्म इंडिया और वियतनाम के बीच बनी एक म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा है. कहानी क्लासिक तुर्किश नॉवेल Madonna in a Fur Coat से इंस्पायर्ड है. गानों और शानदार लोकेशंस के साथ यह फिल्म कल्चरल कनेक्ट और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी पेश करेगी.
3. Ek Chatur Naar
- स्टारकास्ट: दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश
- डायरेक्टर: उमेश शुक्ला
यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी-थ्रिलर है। कहानी में पहले रोमांस और हल्की-फुल्की छेड़खानी दिखती है लेकिन धीरे-धीरे यह माइंड गेम्स, ट्विस्ट और सस्पेंस से भर जाती है. अगर आपको अलग तरह की कहानियां और डार्क ह्यूमर पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है.
4. Heer Express
- स्टारकास्ट: दिविता जुनेजा, प्रीत कमनाई
- डायरेक्टर: उमेश शुक्ला (OMG, 102 Not Out)
यह फिल्म हीर नाम की लड़की की जर्नी है, जो अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती है, लेकिन पारिवारिक परंपराओं और उम्मीदों से जूझती है. कहानी में इमोशन, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा सब कुछ है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं.
5. Unbroken: The Unmukt Chand Story
- डायरेक्टर: राघव खन्ना
यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की जिंदगी पर आधारित है. इसमें उनके हाईज़ और लोज़, करियर की स्ट्रगल और हार के बाद भी खड़े रहने की जिद दिखाई जाएगी. क्रिकेट फैन्स और युवाओं के लिए यह फिल्म प्रेरणादायक साबित हो सकती है.
6. Jugnuma
- लोकेशन: 1980s का दौर
- स्टारकास्ट: मनोज बाजपेयी
यह फिल्म 1980 के दशक पर आधारित है। कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसकी ज़िंदगी रहस्यमयी घटनाओं से उलट-पुलट हो जाती है, जब लगातार आग लगने की घटनाएं उसके बागों को नष्ट कर देती हैं. रहस्य, ड्रामा और मनोज बाजपेयी की शानदार एक्टिंग इसे इस हफ्ते की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रही है.
तो कुल मिलाकर इस हफ्ते थियेटर्स में है मसाला, इमोशन, रोमांस और सस्पेंस का पूरा पैकेज!
- आपकी फैमिली को पसंद है म्यूज़िकल और इमोशनल ड्रामा तो Mannu Kya Karegga या Heer Express चुन सकते हैं.
- कपल्स और यंगस्टर्स के लिए Love in Vietnam और Ek Chatur Naar हिट साबित हो सकती हैं.
- क्रिकेट लवर्स के लिए Unbroken और दमदार एक्टिंग चाहने वालों के लिए Jugnuma एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.
ये भी देखिए: