₹1 करोड़ में लॉन्च हुई BMW X5 2025, सिर्फ 5.4 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार, मिल रहे ये लग्जरी फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

BMW X5 2025: BMW India ने अपनी लग्ज़री SUV BMW X5 का नया अवतार 2025 एडिशन भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹1.02 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1.15 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नए मॉडल में न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है, बल्कि इसका डिज़ाइन और केबिन भी पहले से ज्यादा प्रीमियम बना दिया गया है.

नया डिजाइन और दमदार लुक

BMW X5 2025 को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें मैट्रिक्स एडेप्टिव LED हेडलाइट्स और L-शेप्ड 3D टेललैम्प्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 21-इंच के नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

जो ग्राहक स्पोर्टी लुक चाहते हैं, उनके लिए इसमें M Sport Pro पैकेज भी दिया गया है, जिसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट्स, रेड-पेंटेड ब्रेक्स, M स्पोर्ट एग्ज़ॉस्ट और कई प्रीमियम डिटेल्स शामिल हैं. इस SUV को 6 मेटैलिक पेंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.

शानदार और टेक-लोडेड केबिन

SUV के अंदर प्रवेश करते ही आपको एक वाइडस्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है.

इंटीरियर में इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली कम्फर्ट सीटें, चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम और BMW ConnectedDrive के साथ ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

BMW X5 को पावर देने के लिए इसमें 3.0-लीटर सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं, जो अब 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं.

पेट्रोल वर्जन (xDrive40i):

381 bhp पावर और 520 Nm टॉर्क पैदा करता है. यह SUV महज 5.4 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है.

डीज़ल वर्जन (xDrive30d):

286 bhp पावर और 650 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह SUV सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

दोनों वर्जन में 8-स्पीड Steptronic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और एडेप्टिव 2-एक्सल एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड दिया गया है.

पहली बार आया xOffroad पैकेज

BMW X5 अब और भी एडवेंचरस बन गई है क्योंकि इसमें पहली बार xOffroad पैकेज स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके तहत आपको चार अलग-अलग मोड्स – xSand, xRocks, xGravel और xSnow मिलते हैं. ये फीचर्स SUV को हर तरह के टेरेन पर और ज्यादा सक्षम बनाते हैं. इसके साथ अंडरबॉडी प्रोटेक्शन और स्पेशल ऑफरोड डिस्प्ले भी दिए गए हैं.

2025 BMW X5 वेरिएंट और कीमतें (एक्स-शोरूम)

  • BMW X5 xDrive40i – ₹1.02 करोड़
  • BMW X5 xDrive40i M Sport Pro – ₹1.13 करोड़
  • BMW X5 xDrive30d – ₹1.02 करोड़
  • BMW X5 xDrive30d M Sport Pro – ₹1.15 करोड़

कुल मिलाकर BMW X5 2025 भारतीय मार्केट में एक लग्ज़री, स्टाइलिश और हाई-परफॉर्मेंस SUV के तौर पर आई है, जो अब सिर्फ सिटी ड्राइविंग ही नहीं बल्कि एडवेंचर और ऑफरोडिंग के लिए भी पूरी तरह तैयार है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com