BMW Vision CE Concept: जर्मनी की लग्ज़री बाइक निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपने नए और अनोखे Vision CE Concept को पेश किया है. यह सिंगल-सीटर कॉन्सेप्ट स्कूटर देखने में बिल्कुल अलग है और इसमें कई यूनिक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इसे इंटरनेशनल मोटर शो, म्यूनिख में प्रदर्शित करेगी. BMW का कहना है कि यह कॉन्सेप्ट भविष्य की दोपहिया गाड़ियों का चेहरा हो सकता है और स्कूटर डिज़ाइन को नए सिरे से सोचने की उनकी कोशिश है.
C1 कॉन्सेप्ट से प्रेरित लेकिन ज्यादा एडवांस
BMW Vision CE Concept, पहले आए C1 कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, लेकिन इसमें और भी बेहतर टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन देखने को मिलता है. इस कॉन्सेप्ट में कंपनी ने एक मेटल ट्यूबलर फ्रेम दिया है, जो एक्सीडेंट की स्थिति में राइडर की सुरक्षा करेगा. यह फ्रेम बाइक के मेन स्ट्रक्चर में बड़ी ही बारीकी से फिट किया गया है.
स्पोर्ट्स कार जैसी सुरक्षा
इस स्कूटर को और भी सुरक्षित बनाने के लिए इसमें फाइव-पॉइंट सीट बेल्ट सिस्टम जैसा हार्नेस दिया गया है, जो आमतौर पर सिर्फ स्पोर्ट्स कारों में देखने को मिलता है. यह फीचर एक्सीडेंट के दौरान राइडर को मजबूती से सीट पर पकड़कर रखेगा और फ्रेम रोल-ओवर प्रोटेक्शन देगा. इसके साथ ही, BMW ने फोम पैडिंग भी लगाई है जिससे टक्कर लगने पर चोट कम हो.
लाजवाब डिज़ाइन और कलर कॉम्बिनेशन
BMW Vision CE का डिज़ाइन बहुत ही फ्यूचरिस्टिक है. इसमें लो-फ्रेम और ओपन स्ट्रक्चर दिया गया है, जिससे यह हल्का और आकर्षक लगता है. इसका लॉन्ग व्हीलबेस इसे विजुअली और भी स्टाइलिश बनाता है. कलर स्कीम में मैट व्हाइट एक्सटीरियर के साथ ब्लैक और नियॉन रेड हाइलाइट्स दी गई हैं, जो इसे मिनिमलिस्ट और मॉडर्न टच देती हैं.
खुद-ब-खुद बैलेंस रहने की क्षमता
इस कॉन्सेप्ट का सबसे बड़ा फीचर है इसका सेल्फ-बैलेंसिंग सिस्टम। यानी अगर स्कूटर खड़ा भी हो, तब भी यह अपने आप बैलेंस बना कर सीधा खड़ा रहेगा. यह फीचर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य की झलक देता है और BMW की टेक्नोलॉजी पावर को दिखाता है.
प्रोडक्शन पर अभी सस्पेंस
हालांकि, BMW Motorrad ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह कॉन्सेप्ट कब तक प्रोडक्शन में आएगा या नहीं. लेकिन इतना तय है कि Vision CE Concept ने यह जरूर दिखा दिया है कि आने वाले समय में स्कूटर्स सिर्फ चलने का जरिया नहीं होंगे, बल्कि स्टाइल, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल भी होंगे.
ये भी देखिए: