805 Km रेंज और सिर्फ 21 मिनट में फुल चार्ज! BMW ने लॉन्च किया iX3 Electric SUV 2025

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

BMW iX3 Electric SUV 2025: BMW ने आखिरकार अपने नेक्स्ट-जेनरेशन iX3 इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा दिया है. ये गाड़ी IAA Mobility शो से पहले ही सुर्खियों में छा गई है. बता दें कि ये BMW की Neue Klasse EV रेंज की पहली गाड़ी है, यानी नई शुरुआत का झंडा थामे खड़ी है और ये सीधा Audi Q6 e-tron और आने वाली Mercedes-Benz GLC EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

डिज़ाइन में जबरदस्त बदली हुई शकल-सूरत

नए डिज़ाइन लैंग्वेज के हिसाब से iX3 पूरी तरह नई बनी है. सामने की तरफ BMW का ट्रेडमार्क किडनी ग्रिल तो है, लेकिन अब ज्यादा शार्प और वर्टिकल स्टाइल में है. पतली LED हेडलाइट्स के साथ नया लाइट सिग्नेचर भी देखने को मिलेगा.

साइड से देखें तो दरवाजे के हैंडल अब बॉडी में फिट दिए गए हैं और चौकोर व्हील आर्चेस SUV को ज्यादा दमदार लुक देते हैं। गाड़ी पर स्टैंडर्ड 20-इंच एलॉय व्हील्स मिलते हैं, लेकिन चाहो तो 22-इंच तक अपग्रेड भी कर सकते हो. पीछे की तरफ चौड़े टेल-लैंप्स हैं जो BMW की सिग्नेचर L-शेप में बने हैं. नया स्पॉइलर और बंपर इसे और ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं.

बैटरी और चार्जिंग: चार्ज करो और दौड़ा लो!

इस SUV में 108.7 kWh की बैटरी लगी है, जो 800V चार्जिंग सपोर्ट करती है. मतलब, अगर तुम फास्ट चार्जर लगा दो तो सिर्फ 10 मिनट में 372 किलोमीटर की रेंज पकड़ लेगी. और 10% से 80% चार्ज होने में सिर्फ 21 मिनट लगेंगे.

AC चार्जिंग की बात करें तो 11kW स्टैंडर्ड है और 22kW ऑप्शनल… यानी घर हो या हाईवे, चार्जिंग टेंशन फ्री!

दमदार परफॉर्मेंस

BMW सबसे पहले iX3 का 50 xDrive वेरिएंट लॉन्च करेगी. इसमें ड्यूल मोटर सेटअप है, जो गाड़ी को ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ताकत देता है. पावर इतनी जबरदस्त कि SUV 469 हॉर्सपावर और 645Nm टॉर्क निकालती है.

  • 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 4.9 सेकंड लगेंगे.
  • टॉप स्पीड 210 km/h तक जाएगी.
  • WLTP स्टैंडर्ड के हिसाब से इसकी रेंज 679 km से 805 km तक है.

कुल मिलाकर BMW iX3 नई इलेक्ट्रिक SUV है जो स्टाइल, दम और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बो है. ऑडी और मर्सिडीज जैसी लग्ज़री कंपनियों की हवा निकालने के लिए BMW ने पूरा गेम बदलने वाला दांव खेला है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com