Bihar STET 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2025) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह परीक्षा माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) विद्यालयों के लिए शिक्षकों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है. इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- नोटिफिकेशन जारी: सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 19 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 27 सितंबर 2025
- फीस भुगतान की आखिरी तारीख: 27 सितंबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी: अक्टूबर 2025
- परीक्षा तिथि: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक
- परिणाम जारी: 1 नवंबर 2025
आवेदन शुल्क (Application Fee)
केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए
- सामान्य / EWS / BC / EBC: ₹960/-
- अन्य राज्य (सभी वर्ग): ₹960/-
- SC / ST / PWD: ₹760/-
दोनों पेपर (पेपर 1 और 2) के लिए
- सामान्य / EWS / BC / EBC: ₹1440/-
- अन्य राज्य (सभी वर्ग): ₹1440/-
- SC / ST / PWD: ₹1140/-
(फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.)
आयु सीमा (Age Limit as on 01.08.2025)
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु (पुरुष): 37 वर्ष
- अधिकतम आयु (महिला, UR, BC, EBC): 40 वर्ष
- अधिकतम आयु (SC/ST पुरुष और महिला): 42 वर्ष
योग्यता (Eligibility Criteria)
पेपर 1 (माध्यमिक – कक्षा 9 से 10)
- स्नातक (Bachelor) डिग्री संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ और B.Ed. पास
- या मास्टर डिग्री संबंधित विषय में और B.Ed. पास
- या NCTE मानकों के अनुसार स्नातक/मास्टर डिग्री न्यूनतम 45% अंकों के साथ और B.Ed.
- या 4 वर्षीय BA B.Ed. / BSc B.Ed. कोर्स पास
पेपर 2 (उच्च माध्यमिक – कक्षा 11 से 12)
- मास्टर डिग्री संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ और B.Ed. / BA B.Ed. / BSc B.Ed. पास
- या NCTE मानकों के अनुसार मास्टर डिग्री 45% अंकों के साथ और B.Ed.
- या मास्टर डिग्री 55% अंकों के साथ और 3 वर्षीय B.Ed.-M.Ed. कोर्स
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT Exam)
- मेरिट लिस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online for Bihar STET 2025)
- सबसे पहले Bihar STET 2025 Notification PDF पढ़ें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
यह परीक्षा बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. अगर आप भी योग्य हैं, तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन करना न भूलें.
ये भी देखिए:
Bihar BPSC Bharti 2025: 60 स्वच्छता पदाधिकारी और 935 AEDO पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई