Bihar JEEViKA Recruitment 2025: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) यानी बिहार जीविका ने 2747 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, एरिया कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव जैसे अहम पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 तक brlps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक करें आवेदन?
- आवेदन शुरू : 30 जुलाई 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख : 21 अगस्त 2025 (Extended)
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि : 21 अगस्त 2025
- एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि : जल्द जारी होगी
आवेदन शुल्क
- जनरल/ EBC/ BC/ EWS : ₹800/-
- SC/ ST/ PH : ₹500/-
फीस ऑनलाइन (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन ई-चालान से जमा कर सकते हैं.
आयु सीमा (01.08.2025 तक)
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 37/40/42 वर्ष (श्रेणी अनुसार छूट उपलब्ध)
पदों का विवरण और योग्यता
1. Block Project Manager – 73 पद
- स्नातक डिग्री आवश्यक
- ब्लॉक स्तर पर टीम का नेतृत्व और प्रोजेक्ट गतिविधियों की निगरानी करनी होगी.
2. Livelihood Specialist – 235 पद
- कृषि, डेयरी, फिशरी, मैनेजमेंट आदि में पीजी डिग्री/डिप्लोमा
- गांवों में आजीविका योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा.
3. Area Coordinator – 374 पद
- स्नातक डिग्री
- ब्लॉक स्तर पर क्लस्टर गतिविधियों का समन्वय और निगरानी.
4. Accountant (DPCU/BPIU) – 167 पद
- बी.कॉम डिग्री
- वित्तीय रिकॉर्ड संभालना और दस्तावेज़ों का प्रबंधन
5. Office Assistant (DPCU/BPIU) – 187 पद
- स्नातक डिग्री + हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग
- संचार और दस्तावेज़ीकरण का कार्य
6. Community Coordinator – 1177 पद
- पुरुष उम्मीदवार – स्नातक, महिला उम्मीदवार – इंटरमीडिएट
- गांव स्तर पर स्व-सहायता समूहों (SHG) का गठन और प्रशिक्षण
7. Block IT Executive – 534 पद
- B.Tech (CS/IT), BCA, B.Sc (IT) या PGDCA
- डिजिटलीकरण, आईटी ट्रेनिंग और डेटा मैनेजमेंट का कार्य
वेतनमान (Pay Scale)
- Block Project Manager : ₹36,101/- प्रतिमाह
- Livelihood Specialist : ₹32,458/- प्रतिमाह
- Area Coordinator / Block IT Executive / Accountant : ₹22,662/- प्रतिमाह
- Community Coordinator / Office Assistant : ₹15,990/- प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- टाइपिंग टेस्ट (कुछ पदों के लिए)
- दस्तावेज़ सत्यापन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं.
- Bihar JEEViKA Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो Bihar JEEViKA Recruitment 2025 आपके लिए सुनहरा मौका है. सही तैयारी और समय पर आवेदन से आप इस सरकारी नौकरी का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी देखिए: