Bigg Boss 19, Weekend Ka Vaar: बिग बॉस का Weekend Ka Vaar एपिसोड इस हफ्ते बेहद इमोशनल रहा. एपिसोड की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान की मज़ाकिया अदाओं से हुई, लेकिन धीरे-धीरे माहौल गंभीर हो गया जब घर के अंदर कुनिका सदानंद को लेकर बड़ी बात सामने आई.
सलमान खान की मज़ाकिया एंट्री
एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने मज़ाकिया अंदाज में एक मुर्गे से बात की और फिर रॉकिंग चेयर पर बैठकर सोने का नाटक किया. उन्होंने प्रनीत मोरे से कहा कि वह स्टोर रूम से कॉफी लाकर अशनूर कौर, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर को सर्व करें.
भाईजान के आंखों में आया आंसू
सलमान ने मंच पर कुनिका के बेटे अयान को बुलाया. जैसे ही अयान अंदर आए, माहौल भावुक हो गया. अयान ने कहा कि घर के अंदर हर कोई अपनी मां पर गर्व करता है. अयान की बातें सुनकर वह खुद भी रो पड़े और कुनिका भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं.
सलमान ने अयान को फरहाना की कही बातें बताईं, जिसके बाद फरहाना ने अयान से माफी मांगी.
कुनिका सदानंद की जिंदगी का दर्दनाक किस्सा
अयान ने सभी को अपनी मां की जिंदगी की संघर्ष भरी कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा एक प्यारे परिवार का सपना देखती थीं, लेकिन उन्हें कभी अपने परिवार से प्यार नहीं मिला. केवल 17 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी.
लेकिन शादी सफल नहीं रही. अयान ने खुलासा किया कि एक समय उनका बेटा हिल स्टेशन से किडनैप हो गया था. उस बच्चे की कस्टडी पाने के लिए कुनिका ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. इसी लड़ाई के खर्चे के लिए वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगीं.
अयान ने कहा कि उनकी मां हर हफ्ते दिल्ली और मुंबई के बीच फ्लाइट से सफर करती थीं और कई बार उनके पास पैसे भी नहीं बचते थे.
लगातार 12 साल की लड़ाई के बाद आखिरकार वह अपने बड़े बेटे से मिलीं. इसके बाद उन्हें दूसरी बार प्यार मिला और उन्होंने शादी की. वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं और वहीं अयान का जन्म हुआ.
लेकिन दूसरी शादी भी मुश्किलों से भरी रही. इसके बावजूद कुनिका ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा परिवार बनाने का सपना संजोए रखा.
अयान की अपील और सलमान की नसीहत
अयान ने सभी कंटेस्टेंट्स से अपील की कि वे उनकी मां की जिंदगी पर टिप्पणी करना बंद करें और उन्हें उनकी जिंदगी जीने दें.
सलमान खान ने भी कुनिका की तारीफ की और कहा कि घरवाले अपनी नकारात्मकता दिखाकर खुद की छवि खराब कर रहे हैं. अयान वहां से जाते समय सभी को भावुक कर गए.
अंत में कुनिका का संदेश
एपिसोड के अंत में सलमान ने हल्की-फुल्की बातचीत करके सभी से विदा ली. घर के कंटेस्टेंट्स ने कुनिका को गले लगाया और उन्हें सांत्वना दी. इस पर कुनिका ने कहा कि अब फरहाना की कही बात पर और चर्चा न की जाए और इस मुद्दे को यहीं खत्म कर दिया जाए.
ये भी देखिए: