Salman Khan Bigg Boss 19 Teaser: टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो ‘Bigg Boss’ एक बार फिर वापसी कर चुका है और इस बार सिर्फ ड्रामा नहीं, बल्कि राजनीति का तड़का भी लेकर आया है. सलमान खान ने ‘Bigg Boss 19’ के धमाकेदार टीज़र के साथ ऐलान कर दिया है कि अब घर में चलेगी ‘Gharwalon Ki Sarkaar’ यानी अब फैसले बिग बॉस नहीं, घरवाले करेंगे!
सलमान खान बने नेता
JioHotstar द्वारा जारी इस टीज़र में सलमान खान किसी राजनेता के लुक में नज़र आते हैं—नीहरू जैकेट पहने, हाथ में माइक और जुबान पर धमाकेदार डायलॉग. वो कहते हैं, ‘दोस्तों और दुश्मनों, तैयार हो जाओ, क्योंकि इस बार राज करेगा घरवाला.’
टीज़र में सलमान मज़ेदार अंदाज़ में यह बताते हैं कि इस सीज़न में सत्ता और नियंत्रण घरवालों के हाथ में होगा. अब तक बिग बॉस का घर एक तानाशाही शासन जैसा होता था, लेकिन इस बार लोकतंत्र का स्वैग है.
JioHotstar और Colors TV पर स्ट्रीम होगा शो
शो 24 अगस्त 2025 से JioHotstar और Colors TV पर स्ट्रीम किया जाएगा. यानी जो भी कंट्रोवर्सी, ग्लैमर और लड़ाइयों का इंतज़ार कर रहे हैं, उनका मनोरंजन अब मोबाइल पर भी ऑन होगा.
सलमान खान एक बार फिर इस सीज़न की मेज़बानी कर रहे हैं। बता दें कि सलमान 2010 से लगातार शो को होस्ट कर रहे हैं. उनसे पहले अर्शद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे इस शो को होस्ट कर चुके हैं.
पहली बार एंट्री लेगा AI कंटेस्टेंट?
इस बार जो बात शो को सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग बना रही है, वह है AI कंटेस्टेंट की एंट्री. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की पहली AI इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा को शो में लाने की तैयारी चल रही है. इससे पहले UAE की AI डॉल ‘Habubu’ की चर्चा थी, लेकिन काव्या की मौजूदगी इस बार AI और रियलिटी टीवी की दुनिया को एक कर देगी. यानी अब घर में इंसानों के साथ मशीन भी रणनीति बनाएंगे.
नया लोगो, नई सोच
23 जुलाई को JioHotstar और Colors TV ने इस सीज़न का लोगो लॉन्च किया था, जिसमें तकनीक, ग्लैमर और अराजकता की झलक थी। टीज़र के साथ कैप्शन था — ‘Countdown hogaya hai shuru, hoga chaos unlock soon!’इससे यह साफ है कि इस बार शो में हर नियम तोड़े जाएंगे और हर एपिसोड में नई साज़िश रची जाएगी.
‘Bigg Boss 19’ में क्या होगा नया?
- ‘घरवालों की सरकार’—यानी कंट्रोल होगा कंटेस्टेंट्स के पास
- AI कंटेस्टेंट की एंट्री, पहली बार!
- सलमान खान बने लीडर अवतार में
- स्ट्रीमिंग अब JioHotstar पर भी फ्री में!
इस बार ‘Bigg Boss’ सिर्फ एक शो नहीं, एक पॉलिटिकल थ्रिलर बनने जा रहा है, जिसमें सस्पेंस, हंसी, चालबाज़ी और अब तकनीक का तड़का भी मिलेगा. तो तैयार हो जाइए क्योंकि अब हुकूमत होगी घरवालों के हाथ में!
ये भी देखिए:
भोजपुरी में आ गईल ‘दिल पे चलाई छुरियां’, समर सिंह-मौसम की जोड़ी ने मचाया धमाल
आखिर ऐसा क्या हुआ? जो अक्षय कुमार ने सरेआम सबके सामने मांगी माफी
कजरी तीज पर ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’ गाना मचा रहा है धमाल, शिव-पार्वती भक्ति में डूबी सुहागिनें