Bigg Boss 19 में Neelam Giri ने लगाई आग! पातर पातार पियवा पलंग पर… भोजपुरी गाने पर खूब लचकाई कमर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Bigg Boss 19, Neelam Giri Dance: वीकेंड का वार खत्म होते ही बिग बॉस 19 ने दर्शकों को एक और जबरदस्त तोहफा दिया है. नॉमिनेशन के बाद जहां घर में तनाव बढ़ा, वहीं बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक मस्तीभरी रात का आयोजन कर दिया. इसी खास मौके का धमाकेदार प्रोमो रिलीज़ हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

नीलम गिरी का डांस बना शो की शान

प्रोमो में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपने ही हिट गाने ‘पातर पातार पियवा पलंग पर…’ पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. उनका डांस इतना जबरदस्त रहा कि घर के लड़के सीटियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। नीलम का यह एनर्जेटिक परफॉर्मेंस बिग बॉस हाउस को पूरी तरह से पार्टी हाउस में बदल देता है.

 

मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी रात

बिग बॉस के इस नाइट स्पेशल में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को कुछ न कुछ परफॉर्म करने का मौका मिला. कोई डांस करता दिखा तो कोई अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को लोटपोट करता नजर आया. घरवालों के झगड़े और रणनीतियों के बीच यह म्यूजिक और डांस नाइट एक ताज़गी भरा मोड़ लेकर आई.

बिग बॉस 19 की थीम और माहौल

ड्रामा, दोस्ती, कॉमेडी और तकरार से भरा यह सीजन दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में है. इस बार थीम है – ‘घरवालों की सरकार’, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी रणनीतियों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. कैमरे के सामने चौबीसों घंटे चलने वाली गपशप, रिश्तों का उतार-चढ़ाव और जबरदस्त परफॉर्मेंस इस सीजन को और भी खास बना रहे हैं.

प्रोमो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया

जैसे ही प्रोमो रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर नीलम गिरी का डांस क्लिप वायरल हो गया. फैंस ने ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर उनकी जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा कि नीलम का डांस इस सीजन का सबसे धमाकेदार परफॉर्मेंस है.

कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह एपिसोड एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ लेकर आ रहा है, जहां नॉमिनेशन के बाद दर्शकों को डांस, मस्ती और सीटियों से भरी रात देखने को मिलेगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com