Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर हमेशा से कंटेस्टेंट्स की लड़ाई, दोस्ती और नई कहानियों के लिए सुर्खियों में रहा है. हर सीज़न में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और कई बार घर के अंदर लव स्टोरी भी बन जाती है. इस बार भी शो के शुरुआत में ही रोमांस का तड़का लगने लगा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और मशहूर सिंगर अमाल मलिक के बीच की कैमिस्ट्री अब चर्चा में है. नए प्रोमो में दोनों की क्यूट नोक-झोंक और मस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
गार्डन एरिया में हुई शुरुआत
नए प्रोमो की शुरुआत होती है, जहां नीलम गिरी गार्डन एरिया में बैठी होती हैं और अमाल मलिक को देखकर मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘आप तो accha wala gunda लगते हो.’ फिर खुद ही मज़ाक में जोड़ती हैं, ‘वो अच्छा वाला गुंडा होता है न, वही गुंडा आप हैं.’ इसके बाद नीलम खुद से सवाल करती हैं, ‘पटा ले क्या इसी को? लेकिन नहीं पटेगा… ट्राय मार ले क्या इस पर?’
View this post on Instagram
जीशान और Tanya ने दी हिम्मत
इस बातचीत में जीशान क्वादरी और तान्या मित्तल भी नीलम को मज़ाक-मज़ाक में उकसाते दिखते हैं. जीशान उन्हें सलाह देते हैं कि सीधे अमाल को जाकर कह दें कि उन्हें पहली ही नज़र में पसंद आ गए थे. तान्या भी हंसते हुए नीलम से कहती हैं कि वो जाकर अमाल से अपने दिल की बात कहें, ताकि सबको मज़ा आए.
नीलम का रोमांटिक मूव
इसके बाद नीलम हिम्मत जुटाती हैं और सीधे अमाल मलिक के पास जाकर उन्हें गले लगा लेती हैं. उसी दौरान अमाल ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे होते हैं. नीलम पास बैठकर उन्हें छेड़ते हुए कहती हैं, ‘ज़्यादा बॉडी बनाओगे तो और भी सुंदर लगोगे.’ यह सुनकर अमाल ज़ोर से हंस पड़ते हैं.
वेट लिफ्टिंग और नीलम का मज़ाक
वर्कआउट के दौरान जब अमाल 40 किलो वज़न उठाते हैं, तो नीलम शरमाते हुए कहती हैं, ‘…तो फिर आप मुझे भी उठा सकते हो, मेरा वज़न तो सिर्फ 60 किलो है.’ इस बात पर दोनों के बीच खूब हंसी-मज़ाक होता है.
क्या बनेगी बिग बॉस की नई जोड़ी?
अब सवाल ये है कि क्या वाकई नीलम गिरी और अमाल मलिक के बीच बिग बॉस 19 में कोई नई लव स्टोरी शुरू होने वाली है या फिर ये सिर्फ शो के मज़ाक और एंटरटेनमेंट का हिस्सा है. दर्शक तो इस रोमांटिक ट्विस्ट को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
बिग बॉस के फैंस के लिए आने वाले एपिसोड्स और भी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि शो में दोस्ती, दुश्मनी और अब रोमांस – तीनों का तड़का लग चुका है.
ये भी देखिए: