Bigg Boss 19 New Promo: Bigg Boss 19 के घर में नई प्रोमो ने सबका ध्यान खींच लिया है। इस बार घर के कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे कि वे सीधे बिग बॉस को चुनौती देने वाले हों. लेकिन जैसे ही उन्होंने नियमों को तोड़ने की कोशिश की, बिग बॉस ने अपने अंदाज में उन्हें ऐसा जवाब दिया कि सब सन्न रह गए.
प्रोमो की शुरुआत हुई आशनूर कौर के गुस्से के साथ, जो बिग बॉस से कन्फेशन रूम में बुलाने की मांग करती नजर आई. वहीं अमाल मलिक उनकी हरकतों से परेशान दिखे और कैमरे के सामने कहा, ‘निकलना है तो निकल दो, डरता नहीं हूं मैं किसी से.’ ये लाइन घर में तकरार की आग को और भड़का देती है.
बिग बॉस से बगावत पर उतरे कंटेस्टेंट
बसीर अली भी नाराज दिखे और साफ कह दिया, ‘अगर ऐसे ही चलता रहा तो मैं आगे नहीं बढ़ूंगा.’ ज़ीशान क्वादरी ने तो यहां तक कह दिया कि वह अपना माइक उतार रहे हैं और दूसरों से भी यही करने की अपील की. इस बीच गौरव खन्ना शिकायत करते हुए बिग बॉस के सामने कहते हैं कि सभी माइक उतार रहे हैं.
बिग बॉस को आया गुस्सा
घर के सभी कंटेस्टेंट्स सोफे पर बैठे नजर आए, जबकि बिग बॉस ने उन्हें उनकी हरकतों के लिए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ किया कि नियम तोड़ने और धमकियां देने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता. बिग बॉस ने गुस्से में कहा, ‘ये demands आप रख के किसके सामने रहे हैं? मैं ब्लैकमेल होने को हरगिज़ तैयार नहीं हूं, तो ये धमकियां आप अपने पास ही रखें तो बेहतर है.’
View this post on Instagram
घर में छा गया सन्नाटा
इस जवाब के बाद घर में सन्नाटा छा गया और कंटेस्टेंट्स की बोलती बंद हो गई. प्रोमो में साफ नजर आता है कि बिग बॉस की स्टाइल और authority के सामने कोई भी खिलाड़ी ज्यादा टिक नहीं सकता.
कुल मिलाकर, यह प्रोमो दर्शकों को रोमांच और ड्रामा का जबरदस्त डोज देता है. बिग बॉस 19 की ये प्रोमो साबित करती है कि घर में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की रणनीतियां और चालाकी देखने को मिलेगी, बल्कि बिग बॉस की कड़क और न्यायपूर्ण स्टाइल भी हर किसी को नियंत्रित करेगी.
ऐसा लगता है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अपने गुस्से और दिमाग का सही इस्तेमाल करना भी सीखना होगा, वरना बिग बॉस की कड़ी निगाहें किसी को भी चुप करवा सकती हैं.
ये भी देखिए: