Maruti, Tata और Hyundai की कारों पर मिल रही बड़ी छूट, यहां देखिए ₹10 लाख के अंदर 10 बेस्ट ऑप्शंस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Best cars under 10 lakh India 2025: छोटे वाहनों और सब-4 मीटर कारों पर टैक्स घटकर लगभग 29-31% से सीधे 18% हो गया है. इस फैसले का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, क्योंकि बड़ी ऑटो कंपनियां इस राहत को सीधे कीमतों में दिखा रही हैं. अब कई पॉपुलर हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV ₹10 लाख से कम में पहले से ज्यादा सस्ते मिल रहे हैं.

त्योहारी सीजन में कार खरीदना हुआ फायदेमंद

Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी कंपनियों ने GST 2.0 लागू होने के साथ ही कारों की कीमतें घटा दी हैं. इसके साथ त्योहारी ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. कई मॉडल्स पर ₹40,000 से लेकर ₹1.85 लाख तक की बचत हो रही है. Maruti Swift और Tata Punch जैसे मॉडल्स पहले से ज्यादा सस्ते होकर आम परिवारों के बजट में फिट हो गए हैं.

Tata Motors की कारें

Tata Motors ने GST कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों को दिया है.

1. Tata Punch

माइक्रो-SUV सेगमेंट की लीडर Tata Punch अब पहले से ज्यादा किफायती है. GST कटौती और फेस्टिव डिस्काउंट मिलाकर कुल ₹1.85 लाख तक की बचत हो सकती है. Punch की कीमतें ₹5.5 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही हैं.

2. Tata Nexon

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और पेट्रोल, डीजल, CNG ऑप्शन वाली Nexon पर ₹2 लाख तक की बचत मिल रही है. अब Nexon ₹7.31 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

3. Tata Altroz

Altroz पर ₹1.58 लाख तक का फायदा मिल सकता है. यह कार ₹6.3 लाख से शुरू हो रही है और अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी व प्रीमियम फीचर्स के लिए मशहूर है.

Maruti Suzuki की कारें

भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने भी अपने पॉपुलर मॉडल्स की कीमतें घटा दी हैं.

1. Maruti Suzuki Swift

Swift पर ₹84,600 तक की कटौती हुई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹5.79 लाख है.

2. Maruti Suzuki Baleno

Baleno अब ₹86,100 सस्ती हो गई है. यह प्रीमियम हैचबैक ₹5.99 लाख से शुरू होती है.

3. Maruti Suzuki Brezza

Brezza पर ₹1.12 लाख तक की कटौती हुई है. अब यह कॉम्पैक्ट SUV ₹8.26 लाख से शुरू होती है.

4. Maruti Suzuki Fronx

Fronx की कीमतों में ₹1.11 लाख तक की कमी आई है और अब यह ₹6.85 लाख से शुरू होती है.

Hyundai Motor India की कारें

Hyundai ने भी GST 2.0 का फायदा ग्राहकों को दिया है.

1. Hyundai Exter

Exter की शुरुआती कीमत ₹5.48 लाख हो गई है. यहां ₹32,000 तक का फायदा मिल रहा है.

2. Hyundai i20

i20 पर ₹66,000 तक की बचत मिल सकती है. अब यह ₹7.12 लाख से शुरू होती है.

3. Hyundai Venue (Petrol)

Venue की कीमतों में ₹67,700 तक की कमी आई है. अब यह SUV ₹7.26 लाख से शुरू होती है.

GST 2.0 की वजह से भारतीय ऑटो मार्केट में ₹10 लाख से कम बजट वाली कारों पर शानदार डील्स मिल रही हैं. Tata, Maruti और Hyundai के टॉप मॉडल्स अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं. अगर आप त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही वक्त है.

ये भी देखिए:

Skoda Octavia RS 17 अक्टूबर को होगी लॉन्च, प्री-बुकिंग से पहले जानिए ये 5 बातें

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com