BEL Trainee Engineer Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने साल 2025 के लिए ट्रेनी इंजीनियर-I (Trainee Engineer I) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 610 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 23 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BEL भर्ती 2025: कितनी है वैकेंसी?
- कुल पद: 610
- पद का नाम: ट्रेनी इंजीनियर-I (Trainee Engineer I)
BEL भर्ती 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य (UR), ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी (OBC): 177 रुपये (150 रुपये + 18% GST)
- एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग (PwBD): कोई शुल्क नहीं
- ध्यान रहे, एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं होगा.
BEL भर्ती 2025: आयु सीमा (01 सितंबर 2025 तक)
- सामान्य और EWS: अधिकतम 28 वर्ष
- ओबीसी (NCL): 3 साल की छूट
- एससी/एसटी: 5 साल की छूट
- PwBD उम्मीदवार: न्यूनतम 40% दिव्यांगता होने पर 10 साल की अतिरिक्त छूट
BEL भर्ती 2025: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से BE/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग (4 वर्षीय कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए.
मान्य शाखाएं:
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- कंप्यूटर साइंस
- इलेक्ट्रिकल
BEL भर्ती 2025: सैलरी (Consolidated Remuneration)
- 1st Year: ₹30,000/- प्रतिमाह
- 2nd Year: ₹35,000/- प्रतिमाह
- 3rd Year (Contract Extension): ₹40,000/- प्रतिमाह
BEL भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
- लिखित परीक्षा बेंगलुरु में होगी.
- कुल समय: 90 मिनट
- कुल प्रश्न: 85 (टेक्निकल + जनरल एप्टीट्यूड)
- अंक प्रणाली: सही उत्तर पर +1, गलत उत्तर पर -0.25 नेगेटिव मार्किंग
- सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
- PwBD उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
BEL भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवारों को BEL की आधिकारिक वेबसाइट https://jobapply.in/BEL2025BNGComplex पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक खुलेगी.
- उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी भरकर, शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान कर आवेदन सबमिट करना होगा.
- केवल एक आवेदन मान्य होगा। एक से अधिक आवेदन करने पर केवल आखिरी मान्य आवेदन ही स्वीकार होगा.
BEL भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी: 23 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 24 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2025
अगर आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है.
ये भी देखिए: