Bank of Baroda Recruitment 2025: 330 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 330 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager), असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) और अन्य पद शामिल हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2025 तय की गई है.

भर्ती का पूरा विवरण

  • संस्था का नाम: बैंक ऑफ बड़ौदा
  • विज्ञापन संख्या: BOB/HRM/REC/ADVT/2025/09
  • कुल पद: 330
  • पदों के नाम: डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य
  • आवेदन की शुरुआत: 30 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2025
  • फीस भरने की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2025

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹850 (GST और गेटवे चार्ज सहित)
  • SC, ST, PWD, पूर्व सैनिक और महिलाएं: ₹175 (GST और गेटवे चार्ज सहित)

आयु सीमा (पदों के अनुसार)

  • डिप्टी मैनेजर (Mass Transit System): न्यूनतम 24 वर्ष, अधिकतम 34 वर्ष
  • AVP 1 (Mass Transit System): न्यूनतम 30 वर्ष, अधिकतम 45 वर्ष
  • असिस्टेंट मैनेजर (MSME – Sales): न्यूनतम 22 वर्ष, अधिकतम 32 वर्ष
  • डिप्टी मैनेजर (Digital Lending, Cyber Security, Risk Management आदि): न्यूनतम 23-26 वर्ष और अधिकतम 35-36 वर्ष (पद के अनुसार)
  • AVP 1 (Cyber Security, Group Risk Management आदि): न्यूनतम 27 वर्ष, अधिकतम 40-41 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
  • तकनीकी पदों के लिए – B.Tech/B.E, M.Tech, MCA, PGDCA, B.Sc (IT), BCA, M.Sc (IT) आदि
  • MBA/PGDM (मार्केटिंग/फाइनेंस/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • साइबर सिक्योरिटी, रिस्क मैनेजमेंट और आईटी से जुड़े पदों के लिए संबंधित डिग्री अनिवार्य

वेतनमान (Salary)

इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को वेतन उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव और अंतिम वेतनमान के आधार पर दिया जाएगा. बैंक ने साफ किया है कि सैलरी मार्केट बेंचमार्क और कैंडिडेट की प्रोफाइल के हिसाब से होगी.

खाली पदों का विवरण (Vacancy Details)

  • डिप्टी मैनेजर (Mass Transit System): 01
  • AVP 1 (Mass Transit System): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Account Aggregator): 02
  • डिप्टी मैनेजर (ONDC): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Digital Product – PFM): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Digital Product – CBDC): 01
  • AVP 1 (Digital Product – CBDC): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Mobile Business Application): 01
  • AVP 1 (Mobile Business Application): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Digital Lending): 10
  • असिस्टेंट मैनेजर (MSME – Sales): 300
  • डिप्टी मैनेजर (Vendor Risk Management): 02
  • AVP 1 (Vendor Risk Management): 02
  • डिप्टी मैनेजर (Group Risk Management): 02
  • AVP 1 (Group Risk Management): 01
  • डिप्टी मैनेजर (Cyber Security Risk): 01
  • AVP 1 (Cyber Security Risk): 02
  • कुल पद: 330

कैसे करें आवेदन?

  1. उम्मीदवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा.
  2. करियर सेक्शन में जाकर ‘Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और ‘Apply Online’ विकल्प पर क्लिक करें.
  4. सभी जरूरी डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
  5. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें.

यह भर्ती खासकर उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जिनके पास आईटी, साइबर सिक्योरिटी, मैनेजमेंट और बैंकिंग सेक्टर की पढ़ाई का अनुभव है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com