Kajri Teej 2025: भादों की काली घटाओं में जब झूले झूलते हैं और सास-बहू, ननद-भाभी सब मिलकर गीतों की तान छेड़ती हैं, तब समझ लीजिए — कजरी तीज आ चुकी है!
इस पावन अवसर पर जहां एक ओर शिव-पार्वती की पूजा होती है, वहीं दूसरी ओर लोकगीतों की मिठास हर गली-मोहल्ले में घुल जाती है. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है…
यूट्यूब पर बन गया है ‘टीज क्वीन’!
‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’ — नाम सुनते ही मन में सुहाग की लाल चुनरिया लहराने लगे और शिव जी की बारात सज जाए. इस तीज गीत को अपनी मखमली आवाज़ से सजाया है भोजपुरी म्यूजिक की दो सुपरहिट आवाज़ों ने — इंदु सोनाली और अल्का झा.
गीत के बोल में छिपा है हर सुहागिन का सपना
गाने के बोल लिखे हैं दिलों के कवि प्यारे लाल यादव ने, जिनके शब्दों में हर औरत की वो पुकार है — भोला! बस बनल रहे सेनूरा हमार… यानी पति का प्यार और साथ बना रहे उम्र भर.
संगीत ऐसा कि मन करे पायल पहन के झूम जाएं
छोटे बाबा के धुन पर झूमती ये कजरी ना सिर्फ पारंपरिक है, बल्कि आज की नई पीढ़ी को भी थिरकने पर मजबूर कर देती है.
यूट्यूब पर वायरल
2022 में Bhakti Bhaw यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ ये गाना अब तक 42 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और हर कजरी तीज पर ये फिर से ट्रेंड में आ जाता है.
सज-धज कर भोलेनाथ को चढ़ेगा प्यार का सिंदूर
गाने में महिलाओं को पारंपरिक साड़ी, झूमके-बिंदी लगाए, बेलपत्र और फूलों से शिव को अर्पित करते हुए दिखाया गया है. गीत में एक भावुक पुकार है — हे भोले, बनल रहे सेनूरा सिंगार.
तो अगर इस कजरी तीज पर आप भी भोलेनाथ से अपने सुहाग की लंबी उम्र की दुआ मांगना चाहती हैं, तो ये गाना आपकी प्लेलिस्ट में होना ही चाहिए. सजिए, संवरिए और गाइए — बनल रहे सेनूरा हमार भोला…
चाहें शादीशुदा हों या विवाह की ख्वाहिश रखने वाली, ये गीत हर दिल को छू जाता है. कजरी तीज की ऐसी म्यूजिकल झलक मिलना आसान नहीं… इसे सुनिए, गुनगुनाइए और भोलेनाथ को रिझाइए.
ये भी देखिए: Khesari का ‘कजरवा’ बना सावन का सबसे बड़ा हिट, यूट्यूब पर मचा रहा है बवाल