असम की बेबीडॉल आर्ची कौन हैं, क्या ये हॉट इंटरनेट सेंसेशन इंसान है या सिर्फ एक AI कैरेक्टर?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम हर जगह छाया हुआ है, वो है Babydoll Archi, असम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जो अपनी बोल्ड और स्टाइलिश वीडियो के लिए जानी जाती हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका ‘Dame Un Grrr’ रील तो एकदम इंटरनेट पर धमाका मचा चुका है. लेकिन असली चर्चा Archi की पहचान को लेकर है कि क्या वो असली इंसान हैं या सिर्फ एक AI जनरेटेड कैरेक्टर?

‘Dame Un Grrr’ रील ने मचाया तहलका!

Babydoll Archi ने इंस्टाग्राम पर जो रील पोस्ट की है, उसमें वह एक ग्लैमरस साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन करती नजर आती हैं, जिसमें बैकग्राउंड में Kate Linn का पॉपुलर ट्रैक Dame Un Grrr बजता है. यह रील अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है. इसी वीडियो ने Archi को रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया.

अमेरिकन एडल्ट स्टार Kendra Lust संग फोटो ने बढ़ाई सनसनी

इस वायरल फेम के बीच Archita Phukan (Babydoll Archi का असली नाम) की एक फोटो वायरल हो गई जिसमें वह अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार Kendra Lust के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या वो किसी इंटरनेशनल एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल हो चुकी हैं? क्या यह असली तस्वीर है या फिर किसी तरह की मैनिपुलेशन?

 

क्रिप्टिक जवाब ने और बढ़ाया सस्पेंस

इस पूरे विवाद पर Archita ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि एक क्रिप्टिक पोस्ट डाल दी. पोस्ट में लिखा है, ‘लोग मेरे नाम के बारे में बात कर रहे हैं — हेडलाइन में, फुसफुसाहटों में और तमाम कयासों में… सिर्फ एक मुलाकात, एक तस्वीर, एक पल की वजह से। मैंने अब तक कुछ कन्फर्म नहीं किया है और मैं इंकार भी नहीं कर रही. कुछ रास्ते निजी होते हैं. कुछ चालें रणनीतिक होती हैं और कुछ कहानियां कैप्शन से नहीं, चैप्टर्स से बयां होती हैं.’

इस बयान ने उनके फैंस और आलोचकों के बीच और भी रहस्य और चर्चा को जन्म दे दिया.

क्या Babydoll Archi AI जनरेटेड कैरेक्टर हैं?

अब बात आई असली तूफान की. Reddit जैसे फोरम पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि Babydoll Archi असल में इंसान नहीं, बल्कि एक AI कैरेक्टर हैं.

एक Reddit यूज़र ने लिखा, ‘Bro, ये पूरी तरह से AI जनरेटेड है. किसी बंदे ने सॉफ्टवेयर से बनाया है.’

एक और यूज़र ने लिखा, ‘ये डराने वाला है कि इतने कमज़ोर AI फेज में भी हम इतने लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं.’

कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इस अकाउंट के पीछे कोई पुरुष कंटेंट क्रिएटर है, जो सिर्फ लोगों की थर्स्ट ट्रैप में फंसाकर मोटी कमाई कर रहा है.

AI बनाम रियल — कैसे पहचानें?

AI कैरेक्टर को असली चेहरे से अलग पहचानना अब इतना आसान नहीं रहा. हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस पर ध्यान दिला रहे हैं कि:

  • चेहरे की बनावट हर बार एक जैसी नहीं होती.
  • एक्सप्रेशन और स्किन टेक्सचर में थोड़ी गड़बड़ी दिखती है.
  • वीडियो में हावभाव और आंखों की मूवमेंट बेहद परफेक्ट या कृत्रिम लगती है.
  • लेकिन Babydoll Archi के मामले में ये सब तकनीकी बातें अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई हैं.

ये भी देखिए: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी का कमबैक, एक एपिसोड के लिए लेती हैं इतनी मोटी रकम

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com