Baaghi 4 song Guzaara: टाइगर संग रोमांस करती दिखीं हरनाज, हर प्यार करने वाले को भा रहा ‘गुज़ारा’

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Baaghi 4 song Guzaara: फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का पहला गाना ‘गुज़ारा’ (Guzaara) रिलीज़ कर दिया है. यह ट्रैक साल 2024 में रिलीज़ हुए पॉपुलर पंजाबी गाने ‘तेरे बिना ना गुज़ारा ए’ (Tere Bina Na Guzara E) का हिंदी वर्ज़न है.

खास बात यह है कि इस गाने के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) अपनी एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं और उनके साथ नजर आ रहे हैं एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff).

बाइक राइड से गुरुद्वारे और चर्च तक

गाने के म्यूज़िक वीडियो में टाइगर और हरनाज़ की ताज़गी भरी केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों पहले बाइक राइड करते हुए शहर की गलियों में घूमते हैं, फिर गुरुद्वारा और चर्च जाते हैं. इसके बाद कई रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलते हैं, जो गाने को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

पंजाबी गाने की लोकप्रियता से जुड़ा है नया गाना

असल में, इस गाने का ओरिजिनल पंजाबी वर्ज़न जोश ब्रार (Josh Brar) ने 2024 में कंपोज़ किया था. गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब फिल्म ‘बागी 4’ के मेकर्स ने इस गाने की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए इसे फिल्म में शामिल किया है. गाने का हिंदी वर्ज़न भी जोश ब्रार ने ही कंपोज़ किया है, जिसे जोश ब्रार और परंपरा टंडन (Parampara Tandon) ने अपनी आवाज़ दी है.

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया गाने का वीडियो

गाना रिलीज़ होने के बाद टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका एक स्निपेट शेयर करते हुए लिखा – ‘आग और गुस्से के बीच भी प्यार की धुन खिलती है.’

फिल्म का टीज़र भी कर चुका है धमाल

गाने से पहले फिल्म का दमदार टीज़र भी रिलीज़ किया गया था. करीब 1 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में टाइगर एक बार फिर रोनी (Ronny) के किरदार में दिखाई देते हैं, जो बदले की आग में दुश्मनों से भिड़ते नज़र आ रहे हैं.

इस बार विलेन की भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं. टीज़र में न सिर्फ टाइगर के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं, बल्कि हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के जबरदस्त एक्शन की भी झलक देखने को मिली.

5 सितंबर को रिलीज़ होगी ‘बागी 4’

ए. हर्षा (A Harsha) के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो फिल्म की स्क्रीनप्ले पर भी काम कर चुके हैं. पहले की तरह इस फिल्म में भी एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का मिलेगा. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

ये भी देखिए:

क्या शादीशुदा मर्द को डेट के रही हैं कंगना रनौत? बॉलीवुड क्वीन ने खुद सामने आकर बताई सच्चाई

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com