‘धड़क 2’ से लेकर ‘अजेय’ तक, अगस्त 2025 में रिलीज़ हो रही हैं ये धमाकेदार फिल्में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Movies Releasing In August 2025: अगस्त 2025 सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने दर्शकों को रोमांस, एक्शन, हॉरर और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि अगस्त की शुरुआत ही दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से हो रही है — ‘धड़क 2’ और ‘सोन ऑफ सरदार 2’, जो 1 अगस्त को रिलीज़ होंगी.

चलिए जानते हैं इस महीने की सबसे चर्चित और मच अवेटेड फिल्मों के बारे में…

1. धड़क 2 (1 अगस्त 2025)

  • कास्ट: तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी
  • निर्देशक: शशांक खेतान

2018 की ‘धड़क’ के स्पिरिचुअल सीक्वल के रूप में आ रही यह फिल्म तमिल हिट ‘परियेरुम पेरुमाल’ की रीमेक है. फिल्म की कहानी जात-पात और वर्गभेद की सच्चाई को आधुनिक भारत के परिप्रेक्ष्य में दिखाती है. तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी पहली बार एक साथ दिखेगी, जो यकीनन दर्शकों को भावनाओं से जोड़ देगी.

2. सन ऑफ सरदार 2 (1 अगस्त 2025)

  • कास्ट: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर
  • निर्देशक: विजय कुमार अरोड़ा

2012 की हिट कॉमेडी ‘सोन ऑफ सरदार’ का यह नया अध्याय एक्शन और ह्यूमर का धमाकेदार मेल लेकर आया है. IMDb के मुताबिक, कहानी में जस्सी (अजय देवगन) स्कॉटलैंड लौटता है अपनी पत्नी से सुलह करने, लेकिन फंस जाता है गैंगवार और एक अफरा-तफरी वाली पंजाबी शादी में. अब उसे न सिर्फ बंधकों को बचाना है बल्कि अपनी शादी भी.

3. अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी (1 अगस्त 2025)

  • कास्ट: अनंत जोशी
  • निर्देशक: रविंद्र गौतम

यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर आधारित है. लेखक शंतनु गुप्ता की किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ पर आधारित यह बायोपिक एक साधु से नेता बनने तक की यात्रा को विस्तार से दिखाती है. राजनीति और अध्यात्म के संगम को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.

4. वार 2 (14 अगस्त 2025)

  • कास्ट: ऋतिक रोशन, जूनियर NTR
  • निर्देशक: अयान मुखर्जी

2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वार’ का सीक्वल इस बार और भी बड़ा है! इस बार ऋतिक के साथ जुड़ रहे हैं तेलुगु सुपरस्टार जूनियर NTR. स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही यह फिल्म देशभक्ति, एक्शन और जबरदस्त थ्रिल का डोज़ लेकर आ रही है.

5. कुली (14 अगस्त 2025)

  • कास्ट: रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेन्द्र, सथ्याराज, सौबिन शाहीर | स्पेशल अपीयरेंस: आमिर खान
  • निर्देशक: लोकेश कनगराज

सुपरस्टार रजनीकांत इस फिल्म में देवा नामक गोल्ड स्मगलर की भूमिका में हैं जो पुराने गैंग को फिर से इकट्ठा करता है. वह पुराने सोने की घड़ियों में छिपी टेक्नोलॉजी के जरिए नए मिशन की प्लानिंग करता है. इस मास एंटरटेनर में एक्शन, थ्रिल और स्टाइल का जबरदस्त संगम है.

6. परम सुंदरि (29 अगस्त 2025)

  • कास्ट: जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • निर्देशक: तुषार जलोटा

यह रोमांटिक-कॉमेडी उत्तर और दक्षिण भारत की दो अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ती है. कहानी एक ऐसी लव स्टोरी की है जिसमें जाति, रीति-रिवाज़ और सामाजिक भेदभाव प्यार के रास्ते में दीवार बनते हैं. लेकिन क्या प्यार जीत पाएगा? यह जानना दिलचस्प होगा.

कुल मिलाकर अगस्त 2025 ‘बॉक्स ऑफिस ब्लास्ट’ का महीना है. जहां एक ओर ‘धड़क 2’ और ‘परम सुंदरि’ दिल छूने वाली कहानियां पेश करेंगी, वहीं ‘वार 2’ और ‘कुली’ एक्शन और थ्रिल से भरपूर होंगी. ‘अजेय’ जैसी बायोपिक और ‘सोन ऑफ सरदार 2’ जैसी फुल मसालेदार फिल्में भी लोगों का ध्यान खींचने वाली हैं.

ये भी देखिए: 

OTT Releases This Week: Smriti Irani की वापसी और Akshay की कॉमेडी क्रूज़, OTT पर आएगा मजा ही मजा

Salman Khan ले आए ‘Bigg Boss 19’, पहली बार AI का तड़का और पॉलिटिकल ट्विस्ट! देखिए कब और कहां होगा स्ट्रीम

नई विलेन बनीं गायत्री चाची, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 में स्मृति ईरानी ने दिखाया संस्कार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com