Ather 450S का ‘Big Battery’ धमाका! अब 161 किमी रेंज और Alexa से चलेगा स्कूटर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Ather 450S: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर सीरीज़ में नया धमाका कर दिया है. कंपनी ने Ather 450S का नया 3.7 kWh बैटरी वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 1,45,999 (बेंगलुरु, एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह मॉडल 2.9 kWh वाले पुराने वेरिएंट और 450X जैसे हाई-एंड मॉडल के बीच का ऑप्शन है.

अब मिलेगी लंबी रेंज 161 किमी तक

Ather 450S का नया 3.7 kWh वेरिएंट अब IDC-claimed 161 किमी की रेंज देता है, जो कि पुराने 2.9 kWh वेरिएंट की 115 किमी रेंज से काफी ज्यादा है. हालांकि बैटरी की क्षमता बढ़ाई गई है, लेकिन मोटर सेटअप वही पुराना दमदार है.

इसमें आपको मिलता है:

  • 5.4 kW का मिड-माउंटेड मोटर
  • 22 Nm का टॉर्क
  • 90 kmph की टॉप स्पीड
  • 0 से 40 kmph की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में

चार राइडिंग मोड्स में से चुनें अपना स्टाइल

इस स्कूटर में चार राइड मोड्स मिलते हैं:

  1. SmartEco
  2. Eco
  3. Ride
  4. Sport

यानी आप अपने सफर को जरूरत और पसंद के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स जबरदस्त

बॉडी डिज़ाइन, चेसिस और बाकी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लुक्स के मामले में यह स्कूटर पुराने Ather 450 मॉडल्स जैसा ही नजर आता है शार्प एलईडी हेडलाइट, स्टाइलिश साइड पैनल और आकर्षक साइलुएट.

लेकिन तकनीक के मामले में यह स्कूटर एक कदम आगे है:

7-इंच DeepView डिस्प्ले (ऑटो ब्राइटनेस, नेविगेशन, Bluetooth कनेक्टिविटी)

AtherStack Pro से कनेक्टेड फीचर्स:

  • AutoHold
  • FallSafe
  • Theft Alerts
  • Find My Scooter
  • Auto Turn Indicators
  • Emergency Stop Signal
  • Amazon Alexa इंटीग्रेशन

चार्जिंग और बैटरी वारंटी

  • होम चार्जर से 80% तक चार्जिंग में लगते हैं लगभग 4.5 घंटे
  • Ather का फास्ट चार्जिंग नेटवर्क (अब 3,300+ लोकेशंस पर उपलब्ध) भी सपोर्टेड है
  • बैटरी पर मिलती है 8 साल या 80,000 किमी तक की वारंटी (70% बैटरी हेल्थ तक)

कीमत और बुकिंग जानकारी

भारत के अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत थोड़ी अलग है:

  1. दिल्ली: 1,48,047
  2. मुंबई: 1,48,258
  3. चेन्नई: 1,47,312
  4. बेंगलुरु: 1,45,999 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले महीने से पूरे भारत में शुरू होगी. इसे आप ऑनलाइन या Ather के अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं.

Ather की तरफ से क्या कहा गया?

Ather Energy के Chief Business Officer रवनीत फोकेला ने कहा, ‘नया 450S वेरिएंट खासतौर पर उन राइडर्स के लिए है जो 450X के सॉफ्टवेयर फीचर्स से ज्यादा स्पोर्टी लुक और लंबी रेंज को तरजीह देते हैं. अब 161 किमी की रेंज के साथ राइडर्स लंबी दूरी की प्लानिंग आत्मविश्वास से कर सकते हैं.’

ये भी देखिए: 

₹1.48 लाख में Hero Xoom 160 स्कूटर लॉन्च, अगस्त से डिलीवरी शुरू, देखें खासियत

Kinetic की दमदार वापसी! सिर्फ ₹1.11 लाख में लॉन्च हुई EV जो दे रही है 116km की रेंज

₹58,000 में लॉन्च हुआ Zelio Gracy+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 130 KM का दमदार रेंज

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com