Asus Vivobook S16: टेक्नोलॉजी ब्रांड Asus ने भारत में अपनी Vivobook सीरीज़ का नया सदस्य Vivobook S16 (S3607QA) लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप खासतौर पर यंग प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो अपनी पर्सनैलिटी को टेक्नोलॉजी के जरिए भी एक्सप्रेस करना चाहते हैं.
कंपनी ने इसे दो नए आकर्षक कलर ऑप्शन – BFF पीची (Peachy) और साल्विया ग्रीन (Salvia Green) में उतारा है. इसमें Snapdragon X प्रोसेसर दिया गया है जो AI-आधारित प्रोडक्टिविटी और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है.
Asus इंडिया का बयान
लॉन्च के मौके पर Arnold Su, वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर और गेमिंग PC, ASUS India ने कहा, ‘हम हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने की कोशिश करते हैं जो न केवल क्वालिटी में बेहतरीन हों बल्कि हमारे कंज्यूमर्स की बदलती जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए गए हों. नया Vivobook Multicolor सीरीज़ हमारी इसी सोच को दर्शाता है.’
Asus Vivobook S16: कीमत और उपलब्धता
- इस लैपटॉप की स्पेशल लॉन्च प्राइस ₹67,990 रखी गई है.
- इसका MRP ₹98,990 है.
- ग्राहक इसे Flipkart और Asus की आधिकारिक e-shop से खरीद सकते हैं.
- उपलब्ध कलर ऑप्शन: BFF Peachy और Salvia Green
Asus Vivobook S16: टॉप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:
- 16-इंच OLED स्क्रीन
- 16:10 आस्पेक्ट रेशियो
- 95% DCI-P3 कलर कवरेज
- Full HD+ रेज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट
डिजाइन और बिल्ड:
- प्रीमियम मेटल फिनिश
- CNC-engraved लोगो
- वजन केवल 1.74 किग्रा
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:
- Snapdragon X प्रोसेसर
- 8 कोर, 8 थ्रेड्स, 2.97GHz तक की स्पीड
- 45 TOPS NPU (AI टास्क्स के लिए पावरफुल)
- 70Wh बैटरी, 32 घंटे तक का बैकअप
कनेक्टिविटी:
- USB 4 Type-C
- USB 3.2 Type-A
- HDMI 2.1
- Dedicated Copilot Key (AI एक्सेस के लिए)
सिक्योरिटी और प्राइवेसी:
- फिजिकल वेबकैम शटर
- सॉफ्टवेयर और प्रोडक्टिविटी:
- Microsoft Office Home 2024 प्री-लोडेड
- 1 साल के लिए Microsoft 365 Basic के तहत 100GB क्लाउड स्टोरेज
ऑडियो और मल्टीमीडिया:
- Dolby Atmos-certified स्पीकर्स
- AI Noise-Canceling टेक्नोलॉजी
- अन्य फीचर्स:
- ASUS ErgoSense बैकलिट कीबोर्ड
- इंट्यूटिव टचपैड
क्यों है खास Asus Vivobook S16?
यह नया लैपटॉप उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को एक साथ चाहते हैं. AI-फोकस्ड प्रोसेसर, लंबे बैटरी बैकअप और मल्टीकलर डिज़ाइन इसे खास बनाते हैं. त्योहारी सीजन से पहले Asus का यह लॉन्च भारतीय लैपटॉप मार्केट में नई हलचल मचाने वाला है.
ये भी देखिए: