AI से लैस और 11 घंटे का बैटरी बैकअप! Asus ExpertBook B Series laptop ने बाजार में सबकी निकाली हवा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Asus ExpertBook B1 B3 B5: टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ी छलांग लगाते हुए Asus ने अपनी पॉपुलर ExpertBook B Series के तीन नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं – B1, B3 और B5। ये सभी लैपटॉप Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर से लैस हैं और आधुनिक AI परफॉर्मेंस, टॉप-लेवल सिक्योरिटी और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरिबिलिटी के साथ आते हैं.

ExpertBook B1: बजट में परफॉर्मेंस का पावरहाउस

B1 मॉडल्स 14-इंच और 15.6-इंच के Full HD डिस्प्ले ऑप्शन में आते हैं. इसमें Intel Core i7-1365U vPro प्रोसेसर, Intel UHD ग्राफिक्स, और 64GB DDR5 रैम तक सपोर्ट मिलता है. स्टोरेज के लिए इसमें ड्यूल PCIe 4.0 M.2 SSD स्लॉट (2280+2230) हैं.

कनेक्टिविटी फीचर्स में शामिल हैं:

  • 2 x USB 3.2 Gen 2 Type-C (PD + DP)
  • HDMI 1.4b, RJ-45, और 3.5mm ऑडियो जैक
  • Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4
  • बैटरी ऑप्शन: 42 Wh और 50 Wh (USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ).
  • सुरक्षा: TPM 2.0, फिंगरप्रिंट/IR लॉगिन, BIOS सेल्फ-हीलिंग, McAfee प्रीमियम.

ExpertBook B3: AI-पावर्ड परफॉर्मेंस और 5G रेडी लैपटॉप

B3 सीरीज का स्तर और ऊंचा है। इसमें 14-इंच और 16-इंच WQXGA IPS डिस्प्ले (2560×1600) है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स ब्राइटनेस और TÜV लो-ब्लू-लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

  • प्रोसेसर: Core Ultra 7-265H vPro (Intel Arc ग्राफिक्स + NPU के साथ)
  • रैम: 64GB DDR5-5600
  • स्टोरेज: ड्यूल M.2 स्लॉट, एक स्लॉट 4G/5G मॉडेम के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है.
  • I/O पोर्ट्स:
  1. 2 x Thunderbolt 4 (USB4, PD, DP)
  2. HDMI 2.1, RJ-45, microSD, स्मार्ट कार्ड रीडर (ऑप्शनल)
  • बैटरी: 50Wh या 63Wh, 11 घंटे तक बैकअप, 49 मिनट में 60% चार्ज
  • ड्यूरिबिलिटी: 24 MIL-STD-810H टेस्ट्स पास, 30kg पैनल प्रेशर और 15,000 USB-C प्लगिंग साइकिल

ExpertBook B5: प्रीमियम बिल्ड और टॉप क्लास AI परफॉर्मेंस

B5 सीरीज Asus की सबसे प्रीमियम पेशकश है. इसमें है CNC-मिल्ड ऑल-अलुमिनियम बॉडी, सिर्फ 17.9mm पतला और वजन मात्र 1.35 किलोग्राम (14” मॉडल में).

  • प्रोसेसर: Core Ultra 7 H-Series, Intel Arc ग्राफिक्स, 16-core NPU
  • रैम और स्टोरेज: B3 के समान
  • I/O पोर्ट्स: Thunderbolt 4, USB 3.2, HDMI 2.1, RJ-45, microSD, SIM और स्मार्ट कार्ड स्लॉट (ऑप्शनल).
  • सुरक्षा: Windows Secured-core PC सर्टिफिकेशन, सेल्फ-हीलिंग BIOS
  • ड्यूरिबिलिटी: 78cc स्पिल रेजिस्टेंस, 30kg प्रेशर टॉलरेंस, 10 मिलियन कीस्ट्रोक लाइफ

AI ExpertMeet: कमाल की AI टेक्नोलॉजी

तीनों ही मॉडल्स में Asus ने नया AI ExpertMeet फीचर दिया है, जो ऑन-डिवाइस ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा देता है यानी ऑनलाइन मीटिंग्स अब और भी स्मार्ट.

बेजोड़ सर्विस नेटवर्क और इंटरनेशनल वारंटी

Asus इन लैपटॉप्स के साथ 15,500+ PIN कोड्स में ऑनसाइट सपोर्ट और 80 देशों में इंटरनेशनल वारंटी दे रहा है यानी भरोसे के साथ परफॉर्मेंस.

चाहे आप एक स्टूडेंट हों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल या किसी बड़े एंटरप्राइज़ का हिस्सा – Asus की नई ExpertBook B Series हर ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है. AI से लैस, टिकाऊ और पावरफुल ये लैपटॉप 2025 में टेक्नोलॉजी की दुनिया का नया ट्रेंड बन सकते हैं.

ये भी देखिए:

50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड मजबूती…महज ₹11,999 में आ रहा Oppo का ये नया 5G फोन

₹18 हजार से कम में लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G, बैटरी, कैमरा और डिजाइन में सबको छोड़ा पीछे

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com