Assam Rifles Sports Quota Recruitment 2025: असम राइफल्स ने 2025 के लिए स्पोर्ट्स कोटा भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के तहत राइफलमैन और राइफलवूमन के 69 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2025 से 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर करना होगा.
असम राइफल्स भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण जानकारी
- कुल पद – 69
- पद का नाम – Rifleman / Riflewomen (General Duty)
योग्यता:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
- साथ ही उम्मीदवार को अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय / इंटर-यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं, नेशनल स्कूल गेम्स या खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा (01-08-2025 तक):
- न्यूनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 28 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)
आवेदन शुल्क:
- सामान्य / ओबीसी – ₹100
- एससी / एसटी / महिला – कोई शुल्क नहीं
वेतनमान: 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार असम राइफल्स कर्मियों को मिलने वाला वेतन और भत्ते.
असम राइफल्स भर्ती 2025 – पदों का विवरण
- बॉक्सिंग (Boxing): 06
- फुटबॉल (Football): 09
- शूटिंग (Shooting): 04
- ताइक्वांडो (Taekwondo): 08
- कराटे (Karate): 10
- सेपकटकरॉ (Sepaktakraw): 02
- फेंसिंग (Fencing): 05
- पेंचक सिलाट (Pencak Silat): 10
- एथलेटिक्स (Athletics): 11
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 16 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 15 सितंबर 2025
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 14 अगस्त 2025
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पीडीएफ को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.
ये भी देखिए:
LIC AAO AE Recruitment 2025: 841 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए सैलरी, योग्यता और अवेदन प्रक्रिया