Aprilia SR 175: Aprilia India ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्टी कम्यूटर स्कूटर SR 175 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ₹1.26 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत वाली ये स्कूटर अब कंपनी की SR सीरीज में SR 160 की जगह लेगी. बुकिंग्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
SR 175 का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसी ही एथलेटिक और शार्प अपील लेकर आता है. हालांकि इसमें कोई बड़े कॉस्मेटिक बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन नए ग्राफिक्स और दो दमदार कलर ऑप्शन मैट प्रिजमैटिक डार्क और ग्लॉसी टेक व्हाइट, जो इसकी स्टाइलिंग को और भी बोल्ड बना देते हैं.
सस्पेंशन, ब्रेकिंग और व्हील्स
इस स्कूटर में अब भी 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनमें 120 सेक्शन टायर्स लगाए गए हैं. सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक मौजूद है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 220mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, साथ में सिंगल-चैनल ABS की सुविधा भी मौजूद है.
फीचर्स में बड़ा धमाका
Aprilia SR 175 में अब जोड़ी गई है एक कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो हमने पहले RS 457 और Tuono 457 में देखा था. इसके अलावा स्कूटर में शामिल हैं:
- Bluetooth कनेक्टिविटी
- कॉल, मैसेज अलर्ट
- म्यूज़िक कंट्रोल
- ऑल-LED लाइटिंग
- स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स
- इंजन में असली कमाल
जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, SR 175 में लगा है एक नई जनरेशन 174.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन. इसमें 3-वाल्व सेटअप है जो अब पैदा करता है:
- 12.92hp की पावर @ 7,200rpm
- 14.14Nm का टॉर्क @ 6,000rpm
यह पुराने SR 160 के मुकाबले साफ तौर पर ज्यादा ताकतवर है, जो केवल 11.27hp और 13.44Nm देता था.
मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 से
Aprilia SR 175 सीधे तौर पर Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 को टक्कर देने उतरा है. बेहतर इंजन और फीचर्स के साथ ये स्कूटर अब प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट करने जा रहा है.
Aprilia SR 175 उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो एक ऐसा स्कूटर चाहते हैं जो न सिर्फ दिखने में स्पोर्टी हो बल्कि दमदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स से लैस भी हो. अगर आप भी किसी स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर स्कूटर की तलाश में हैं, तो SR 175 जरूर चेक करें.
ये भी देखिए: ₹1.99 लाख में लॉन्च हुई Keeway RR 300, 27hp पावर, 139kmph टॉप स्पीड और शानदार लुक