iPhone 17 सीरीज़ हिला देगा बाजार! Sky Blue कलर, 48MP टेलीफोटो कैमरा और नई डिस्प्ले साइज

Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

iPhone 17: अभी लॉन्च में कई महीने बचे हैं, लेकिन iPhone 17 सीरीज़ को लेकर जोश अभी से सातवें आसमान पर है. सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाली इस लाइनअप में Apple इस बार सिर्फ स्टैंडर्ड, Pro और Pro Max पर नहीं रुकेगा, बल्कि पहली बार पेश करेगा iPhone 17 Air – एक ऐसा फोन जो नाम से ही हल्का नहीं, डिज़ाइन में भी बला का पतला होगा.

बैंगनी और स्काय ब्लू का जलवा

लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 और iPhone 17 Air मिलेंगे नए पर्पल और ग्रीन शेड्स में, जो यंग जनरेशन को खासा भाएंगे. वहीं iPhone 17 Pro में मिलेगा नया Sky Blue कलर, जैसा कि M4 MacBook Air में देखने को मिला है.

सिर्फ रंग नहीं, Pro मॉडल में एक और बड़ा बदलाव – अब टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम और बैक पैनल होगा ग्लास+एल्यूमिनियम हाइब्रिड डिज़ाइन वाला. नया लुक, नया फील – Apple स्टाइल में.

डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड, अब और भी वाइड व्यू

एक अमेज़न लिस्टिंग ने गलती से बड़ा खुलासा कर दिया – iPhone 17 और Pro में मिल सकता है 6.3-इंच का डिस्प्ले, यानी iPhone 16 Pro जितना ही बड़ा. वहीं iPhone 17 Air के लिए अटकलें हैं कि इसमें मिलेगा 6.6 इंच का डिस्प्ले, 1260 x 2740 के रिज़ॉल्यूशन के साथ… यानी गेमिंग हो या वीडियो – हर फ्रेम बनेगा सुपर शार्प.

कैमरा में हाई-डेफ डबल धमाका

इस बार Apple सभी मॉडल्स में देने जा रहा है 24MP का नया सेल्फी कैमरा – अब हर क्लिक होगा इंस्टा रेडी! Pro मॉडल्स में मिलेगा 48MP का टेलीफोटो सेंसर, जबकि मेन और अल्ट्रा वाइड कैमरे पिछले मॉडल जैसे ही रहेंगे. iPhone 17 Air पर सबकी नज़र इसलिए भी है क्योंकि इसकी थिकनेस सिर्फ 5-6mm बताई जा रही है – यानी अब तक का सबसे स्लिम iPhone?

भारत में कितनी कीमत? जेब थोड़ा हल्की होगी!

  • प्राइस का अंदाज़ा है कुछ इस तरह:
  • iPhone 17 – ₹79,999 से शुरू
  • iPhone 17 Air – ₹89,999 (हल्का फोन, थोड़ा भारी दाम)
  • iPhone 17 Pro – ₹1,39,900
  • iPhone 17 Pro Max – ₹1,64,900 तक

महंगे कॉम्पोनेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट की वजह से इस बार कीमत थोड़ी और ऊपर जा सकती है.

क्या खास है इस बार के iPhone में?

  • नया iPhone 17 Air – अब तक का सबसे पतला iPhone
  • Sky Blue Pro Model – सबसे स्टाइलिश iPhone
  • सभी मॉडल में 24MP सेल्फी कैमरा
  • Pro में 48MP Telephoto Zoom
  • Air में सबसे बड़ा 6.6″ डिस्प्ले

Apple सितंबर 2025 में लॉन्च करेगा iPhone 17 सीरीज़ जिसमें शामिल होंगे iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और Pro Max. नए कलर, नए डिज़ाइन, पतला प्रोफाइल और अपग्रेडेड कैमरा के साथ ये सीरीज़ बन सकती है Apple की अब तक की सबसे स्टाइलिश पेशकश. iPhone 17 Air सबसे बड़ा सरप्राइज रहेगा, जो हल्का भी होगा और डिज़ाइन में सबसे अलग भी.

ये भी देखिए: ₹31,999 में आया POCO F7 5G, मिलेगा 120Hz AMOLED डिस्प्ले, HyperOS 2.0 और 90W फास्ट चार्जिंग का मज़ा

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com