Anupamaa Episode Update: राही ने लिया बच्चा गोद लेने का फैसला, अनुपमा के अतीत की हो रही है वापसी?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Anupamaa episode update July 18: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में एक बार फिर इमोशनल और रोमांच से भरपूर मोड़ आने वाला है. आज के एपिसोड में दिखाया गया कि राही अनाथालय जाती है, जहां वो अपने बचपन की यादों में खो जाती है. वहीं वो अनुज के लिए एक ब्रेसलेट भी बनाती है. ये देखकर परी को भी आइडिया आता है कि वो राहो के लिए एक ब्रेसलेट बनाए.

अनुपमा का अनाथालय में आना और अधूरी मुलाकात

इधर, अनुपमा और मनोहर भी अनाथालय पहुंचते हैं. अनुपमा वहां का बदला हुआ माहौल देखकर भावुक हो जाती है और उसे महसूस होता है कि राही उसके आसपास ही है, लेकिन एक बार फिर दोनों आमने-सामने नहीं हो पाते.

बच्चों का डांस परफॉर्मेंस देखकर अनुपमा को अनु की याद आती है. तभी उसकी नजर उस ब्रेसलेट पर पड़ती है जो अनुज के लिए बनाया गया था. वो सोच में पड़ जाती है कि ये ब्रेसलेट किसने बनाया होगा?

मुरली का खुलासा और अनुज का दान

मुरली अनुपमा को बताता है कि राही अनाथालय आई थी. साथ ही, अनुपमा को यह भी पता चलता है कि आज तक अनुज के नाम पर दान दिया जा रहा है. यह जानकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है और उसे अनुज की परवाह समझ आती है. वो सोचती है कि शायद अब राही से रिश्ते सुधारने का वक्त आ गया है.

राही और प्रेम का निर्णय

राही जब प्रेम से मिलती है तो वो बताती है कि वह अनाथालय गई थी और अनुपमा की याद आई. प्रेम उसे हकीकत से रूबरू कराता है कि अगर अनुपमा ना होती तो वो अनु का प्यार कभी नहीं पा सकती थी क्योंकि अनुपमा और अनुज ने ही उसे गोद लेने का फैसला किया था.

यह सुनकर राही सोच में पड़ जाती है और प्रेम से कहती है कि हमें भी एक बच्चे को गोद लेना चाहिए. प्रेम इस बात के लिए सहमत हो जाता है.

भावनाओं का टकराव और रिश्तों की उम्मीद

दूसरी ओर, भारती अनुपमा से कहती है कि वो राही को नहीं देख पाई, लेकिन इस बात से खुश है कि वो अब भी अनुज के नाम पर दान करती है. भारती को लगता है कि अगर अनुपमा और राही की मुलाकात हो जाए तो उनका रिश्ता और मजबूत हो सकता है.

डांस प्रतियोगिता और राही की जिज्ञासा

अनुपमा और राही की टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मनोहर अनुपमा की तारीफ करता है और उसे त्रिलोतमा नाम से संबोधित करता है. ये देखकर राही को जिज्ञासा होती है और वो त्रिलोतमा से मिलने का फैसला करती है.

आगे क्या होगा?

आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को राही के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की जानकारी मिलती है. वो प्रेम से सवाल करती है, जिससे प्रेम चौंक जाता है. साथ ही, कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा जब शाह और कोठारी परिवारों के बीच टकराव की स्थिति बनती है.

ये भी देखिए: क्या इतना फेमस होना गुनाह है? आखिर क्यों इमोशनल हो गए Elvish Yadav

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com